UP Scholarship digilocker Verification 2024-25: उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप आवेदन फॉर्म मे digilocker सत्यापन करने के बारे मे यहाँ पर आपको विस्तार निचे जानकारी को पढ़ सकते है, यूपी छात्रवृति के लिए तथा अन्य डिजिटल कार्यक्रम के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) की एक प्रमुख पहल है। जिसके माध्यम से ऑनलाइन अपने दस्तावेजों को साँझा कर सकते है। आइये जानते है कि आप किस तरह से स्कॉलरशिप के लिए digilocker को सत्यापन कर सकते है।
Digilocker का क्या उपयोग है?
डिजीलॉकर (digilocker) भारत सरकार द्वारा जारी एक डिजिटल प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से छात्र तथा सभी लोग अपने दस्तावेजों को ऑनलाइन संग्रहित कर सकते है। इन दस्तावेजों को कभी भी उपयोग मे ले सकते है।
नोट: जिन छात्रों ने उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप के ऑनलाइन फ्रेश आवेदन, रिन्यूअल आदि के लिए अपने आवेदन पत्र को डिजीलॉकर के साथ सत्यापन करना होता है। जिसके आवेदन प्रकिया निचे पढ़े।
UP Scholarship Digilocker (verification) सत्यापन कैसे करे
चरण 1. जिन छात्रों ने उत्तर प्रदेश (UP) छात्रवर्ती 2024-25 के लिए फ्रेश या फिर रिन्यूअल आवेदन किया है। वह अभ्यर्थी डिजीलॉकर सत्यापन हेतु आधिकारित वेबसाइट -scholarship.up.gov.in पर रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करे।
चरण 2. अब आपको स्टेटस विकल्प मे “डिजिलॉकर सत्यापन करें” विकल्प पर क्लिक करे।
चरण 3. इसके बाद एक नया विंडो खुलेगा जिसमे “click here for digilocker verification” विकल्प पर क्लिक करे।
चरण 4. अब आपको digilocker कि ऑफिसियल वेबसाइट पर redirect कर दिया जायगा जिसमे Mobile, username, aadhar का विकल्प दिखाई देगा।
चरण 5. अब आपको “Aadhar” विकल्प पर क्लिक करे।
चरण 6. अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालकर Next विकल्प पर क्लिक करे
चरण 7. अब आपके मोबाइल नंबर एक OTP भेजा गया है जिसको डालकर Submit button पर क्लिक करे
चरण 8. इसके बाद “Forgot security pin” पर क्लिक करके अपनी date of birth डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करे
चरण 9. अब आपको अपना 6 digit security pin बनाना होगा।
चरण 10. अब आपके सामने एक पॉपअप खुलेगा जिसमे नीचे “Allow” विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
चरण 11. इसके बाद उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप एवं शुल्क आपूर्ति 2023-25 विंडो खुलेगा जिसमे “verified detail” विकल्प पर क्लिक करे।
चरण .0 अब आपका अंतिम रूप से यूपी स्कॉलरशिप डिजीलॉकर सत्यापन पूर्ण हो चूका है।
Important Link
Up Scholarship digilocker verification link | Click here |
Utar pardesh scholarship official website | scholarship.up.gov.in |
सम्बंधित विवरण
PFMS UP Scholarship Status कैसे चैक करे | Click Here |
UP Scholarship Login 2024-25: Fresh & Renewal | Click Here |
UP Scholarship Online Form 2024-25: Fresh & Renewal | Click Here |
Up Scholarship Application form Correction 2024-25 | Click Here |
UP Scholarship NPCI सत्यापन कैसे करे | 👉 यहाँ देखें |
UP Scholarship Digilocker सत्यापन कैसे करे | 👉 यहाँ देखें |
Home | Click Here |