UP Post Matric Inter Class Scholarship 2025

UP Post Matric Inter Class Scholarship: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं की उच्च शिक्षा प्राप्त करने मे आने वाली आर्थिक सहायता हेतु पोस्ट मेट्रिक इंटर (कक्षा 11 वी और 12वी) छात्रवृति योजना की शुरुआत की गई। योजना का उदेश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र जो कक्षा 10वी उत्तीर्ण कर ली है अब कक्षा 11वी मे प्रवेश पाना चाहते है परतु आर्थिक तंगी के करना शिक्षा मे आने वाले के समाधान हेतु समाज कल्याण विभाग ने द्वारा आर्थिक सहायता हेतु कक्षा 11 व 12 मे प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश पोस्ट मेट्रिक इंटर क्लास स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की गई है। यूपी पोस्ट मेट्रिक इंटर क्लास योजना के लिए पात्रता मापदंड को पूरा करने वाले छात्र स्कॉलरशिप योजना मे भाग ले सकते है। यहाँ पर योजना मे आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज आदि के बारे मे विस्तृत चर्चा करेंगे।

UP Post Matric inter Class Scholarship

UP Post Matric Scholarship (Class 11 & 12th)

उत्तर प्रदेश पोस्ट मेट्रिक इंटर क्लास स्कॉलरशिप योजना का मुख्य उदेश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सभी छात्र जो कक्षा 11th और 12th मे एडमिशन लेना चाहते है। परतु एडमिशन फीस, बुक्स, किराया, अन्य सामग्रीयो मे आने वाले खर्चे के कारण अपनी शिक्षा को पूरा न कर पाना, इन कारणों के कारण समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), और सामान्य वर्ग के छात्रों को आर्थिक सहायता देता है जिससे वे अपना शिक्षा को पूर्ण कर सकते है।

Important date

Event Date
Registration start 01/07/2024
Online Registration last date 20/12/2024
Application Start date 12/07/2024
Last date Apply Online 16/11/2024
Complete Form date 18/11/2024
Copy Submit last date 20/11/2024
Send Scholarship Bank Account 25/12/2024

Eligibility Criteria

शैक्षणिक योग्यता: वे छात्र जिन्होने कक्षा 10वी पास कर ली है और आगामी कक्षा 11 व 12वी मे अपना प्रवेश लेना चाहता हो । वे छात्र उत्तर प्रदेश पोस्ट मेट्रिक इंटर क्लास योजना मे आवेदन कर सकते है।

 वार्षिक आय: 

  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति परिवार के वे छात्र जिनकी वार्षिक आय 2,5000 हजार रूपये से कम है वे सभी छात्र-छात्राएं योजना का लाभ ले सकते है।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग परिवार के वे छात्र जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 2,00000 रूपये से कम है ऐसे छात्र यूपी स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन कर सकते है ।

निवास स्थान: उत्तर प्रदेश (यूपी) स्कॉलरशिप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रकिया मे भाग लेने के लिए आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।

नोट: वे छात्र जो उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप योजना 2024-25 का लाभ लेना चाहते है वे छात्र अन्य किसी स्कॉलरशिप योजना का लाभ न ले रहा हो। आवेदक नियमित रूप से कक्षा मे उपस्थित हो।

Important documents

यूपी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –

  • 1. आधार कार्ड
  • 2. आय प्रमाण पत्र
  • 3. जाति प्रमाण पत्र
  • 4. मूल-निवास प्रमाण पत्र
  • 5. पिछली कक्षा की मार्कशीट
  • 6. बैंक खाता विवरण
  • 7. पासपोर्ट साइज फोटो
  • 8. विद्यालय द्वारा प्रमाणित कराई गई बोनाफाइड सर्टिफिकेट आदि

How to Appy online for UP Post Matric inter class scholarship 2024-25?

 

Important link

Apply Online (Registration) Click here
Post Matric inter class Fresh login Click here
Post Matric inter class Renewal Login Click here
Home Utter Pardesh Scholarship

 

 

 

सम्बंधित विवरण 

 
PFMS UP Scholarship Status कैसे चैक करे Click Here
UP Scholarship Login 2024-25: Fresh & Renewal Click Here
UP Scholarship Online Form 2024-25: Fresh & Renewal Click Here
Up Scholarship Application form Correction 2024-25 Click Here
UP Scholarship NPCI सत्यापन कैसे करे  👉 यहाँ देखें
UP Scholarship Digilocker सत्यापन कैसे करे  👉 यहाँ देखें
Home Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top