UP BA Scholarship Status – उतर प्रदेश बीए छात्रवृति फ्रेश और रिन्यूअल आवेदन 2025

UP BA Scholarship (1st / 2nd / Final Year) 2025-26: राज्य मे अध्ययन करने वाले वे सभी छात्र एवं छात्राएं जिन्होंने 12th कक्षा उत्तीर्ण कर ली है। इसके बाद अब उच्च शिक्षा हेतु बीए (Bachelor of Arts) पाठ्यक्रम मे प्रवेश लेना चाहते है। परन्तु आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण शिक्षा प्राप्त मे आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उनके लिए राज्य सरकार द्वारा एक विशेष योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत, समाज कल्याण विभाग द्वारा बीए प्रथम वर्ष मे प्रवेश लेने वाले छात्र यूपी छात्रवृति के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है उतर प्रदेश बीए छात्रवृति 2025 के लिए 10 जुलाई से 20 दिसंबर 2025 तक फ्रेश और रिन्यूअल आवेदन कर सकते है।

यहाँ पर हम यूपी बीए छात्रवृति 2025-26 आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, स्टेटस इत्यादि जानकारी निचे उपलब्ध है

UP BA Scholarship 2025

उतर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित दशमोत्तर छात्रवृति मे शामिल पाठ्यक्रम यानी की बीए स्कॉलरशिप के लिए 10 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन शुरु कर दिए गए है। ऐसे छात्र जो BA 1st year मे एडमिशन लिया है वह सभी छात्र छात्रवृति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते है। वे छात्र जिन्होंने पिछले वर्ष बीए पाठ्यक्रम के लिए स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया है वह सभी छात्र समाज कल्याण विभाग की आधिकारित वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर OTR नंबर, पंजीकरण संख्या और पासवर्ड से लॉगिन करके UP BA 2nd year / Final Year Scholarship Renewal कर सकते है ।

BA UP Scholarship Overview

नाम यूपी बीए छात्रवृति सत्र 2025-26
विभाग समाज कल्याण विभाग, उतर प्रदेश
राज्य उतर प्रदेश, यूपी
वित्तीय वर्ष 2025-26
पाठ्यक्रम BA ( bachelor of arts)
मोड ऑनलाइन
एप्लीकेशन स्टेटस उपलब्ध है
वेबसाइट scholarship.up.gov.in

Uttar Pardesh BA First Year Scholarship 2025-26: important date

उतर प्रदेश बैचलर ऑफ़ आर्ट (BA) छात्रवृति 2025 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां:

Event Date
UP BA First year Scholarship 2025-26 Apply online Start date 10th July 2025
Last date registration 20th December 2025
Final Submit form date 12/07/2025 to 23/12/2025
Hard Copy Submit daye 24th December 2025
BA Scholarship 2025 Application Correction start date 23 January 2026
Application Correction Last date 28/01/2026
Application Correction hard Copy Submit date 23 January to 28 January 2026
Official website scholarship.up.gov.in

UP BA Scholarship Latest Update

BA Up Scholarship 2025-26 Lastest news: समाज कल्याण विभाग उतर प्रदेश द्वारा बीए छात्रवृति 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरु कर दिए गए है। उत्सुक अभ्यार्थी 20 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते है।

BA UP Scholarship 2024-25 Latest News: उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग द्वारा बीए छात्रवृति योजना 2024-25 हेतु ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई 2024 से शुरुआत की गई। जिन छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया है वह सभी छात्र -छात्राएं अब अपना UP BA Scholarship 2024 application Status, Current Status, Payment Status आदि चैक कर सकते है।

Documents required for BA Scholarship 2025

बीए 1st ईयर स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज कि आवश्यकता होगी-

  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • फीस स्लिप
  • जाति प्रमाण पत्र
  • 12th कक्षा अंक तालिका इत्यादि ।

UP BA Scholarship Application Form 2025

उतर प्रदेश बीए स्कॉलरशिप 2025 मे OTR नंबर, रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके आधिकारित वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Also Read: 👉 OTR Registration प्रक्रिया

Register प्रक्रिया-

  •  सबसे पहले समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  •  होम पेज पर जाने के बाद स्टूडेंट विकल्प पर क्लिक करें
  •  इसके बाद Registration विकल्प पर क्लिक करें
  •  अब आपकी स्क्रीन पर एक नया विंडो खुलेगा जिसमें चार बॉक्स दिखाई देंगे, इसमें अपनी कैटेगरी के अनुसार “Post Matric other than Intermediate (Fresh)” विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें अपने बेसिक डिटेल फील करें
  •  इसके बाद अपना एक पासवर्ड बनाएं, और सबमिट बटन पर क्लिक करें

How to Apply Online for BA Scholarship?

समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट  https://scholarship.up.gov.in/index.aspx विजिट करे

होम पेज पर “Student” विकल्प पर क्लिक करे

अब Fresh और Renewal लॉगिन विकल्प दिखाई देगा, इसके अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे है तो फ्रेश लॉगिन अन्यथा रिन्यूअल लॉगिन विकल्प पर क्लिक करे।

अब आपको “Post Matric other than inter ” विकल्प पर क्लिक करे ।

अब आपकी स्क्रीन पर एक नया विंडो खुल जाएगा, जहाँ पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, ओटीआर और पासवर्ड एवं सुरक्षा कोड डालकर Submit बटन पर क्लिक करे।

UP BA Scholarship Apply online

अब आपकी स्क्रीन पर उतर प्रदेश बीए छात्रवृति एप्लीकेशन फॉर्म 2025 खुल जाएगा, जहाँ पर आपको सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करना होगा।

UP BA Scholarship Application Form

इसके बाद नेक्स्ट स्टेप्स मे आपको अपना सभी आवश्यक दस्तावेज की pdf को अपलोड करना होगा।

अब अभ्यार्थी के माता-पिता एवं महिला अपने पति के नाम से आय प्रमाण पत्र को अपलोड करना होगा।

अंत मे आवेदन पत्र को सस्था मे जमा करने के लिए फॉर्म को प्रिंट करना होगा।

UP BA Scholarship Status 2024 Kaise Check Kare?

राज्य मे अध्ययन करने वाले सभी छात्र एवं छात्राएं जिन्होंने यूपी मे बीए छात्रवृति के लिए आवेदन किया है। वह अपना आवेदन स्थिति चैक करना चाहते है । अभ्यार्थी आधिकारित वेबसाइट पर अपनी User Id और Password से लॉगिन करके Current Status चैक कर सकते है।

UP bA Scholarship Kitni Aati hai?

यूपी बीए 1st ईयर छात्रवृति 3000 रूपये से लेकर 8000 रूपये तक आती है परन्तु सरकारी कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज कि फीस के अनुरूप कम या ज्यादा समाज कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृति भेजी जाती है ।

up ba scholarship Amount:

Event Fees Scholarship
Government College 1500-2000 3000₹ – 6000₹
Private College 3000-6000 3000₹ – 8000

Up BA Scholarship Kab Aayega?

उतर प्रदेश मे बीए छात्रवृति 2025-26 मे आवेदन करने वाले सभी छात्र अपनी छात्रवृति का इंतजार कर रहे है आपको बता दे की समाज कल्याण विभाग द्वारा pfms पोर्टल के माध्यम से छात्रों के खाते मे भुकतान भेजा जाएगा।

BA Scholarship important Link

UP BA Scholarship Apply online Click here
BA Scholarship Registration Click here
BA Scholarship Login Fresh |Renewal
Home Click here

UP BA Scholarship 2025-26 Apply Online Start date?

Ans. 10th July 2025.

UP BA Scholarship 2025-26 Apply Online last date?

Ans. 20 December 2025 [General, OBC, Minority], 31 march 2025 [SC, ST Candidates].

UP BA Scholarship 2025 Kab tak aayega?

Ans. उत्तर प्रदेश छात्रवृति योजना सत्र 2024-25 मे बीए पाठ्यक्रम के लिए छात्रवृति हेतु आवेदन करने वाले सभी छात्रों कर छात्रवृति बैंक खाते मे भेज दिया गया है कुछ ऐसे छात्र है जिनका पैसा अभी तक नहीं नहीं आया है उनका 30 जून 2025 तक जारी किया जाएगा। फिर भी नहीं आता है तो 1076 पर शिकायत दर्ज कर सकते है ।

सम्बंधित विवरण 

 
PFMS UP Scholarship Status कैसे चैक करे Click Here
UP Scholarship Login: Fresh & Renewal Click Here
UP Scholarship Online Form 2025-26: Fresh & Renewal Click Here
Up Scholarship Application form Correction 2025-26 Click Here
UP Scholarship NPCI सत्यापन कैसे करे  👉 यहाँ देखें
UP Scholarship Digilocker सत्यापन कैसे करे  👉 यहाँ देखें
Home Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top