UP Scholarship Kab Tak Aayega 2025, Latest Update

UP Scholarship Kab Tak Aayega 2025: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित यूपी छात्रवृति योजना के लिए यूपी बोर्ड कक्षा 9th 10th, 11th और 12वी या अन्य डिप्लोमा, कोर्स आदि किसी भी पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्रों के लिए समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा बैंक अकाउंट मे छात्रवृति को भेजा जायगा। परन्तु अब छात्र उत्तर प्रदेश छात्रवृति कब आएगा?, इसको लेकर चिंतित है। यहाँ पर हम आपको, UP Scholarship Kab Tak Aayega, UP Scholarship Ka Paisa Kab Tak Aayega इसके बारे मे हाँ पर विस्तार से जानकारी देंगे ।

UP Scholarship Kab Tak Aayega
UP Scholarship Kab Tak Aayega

यूपी स्कॉलरशिप 2025-26 नवीनतम अपडेट के अनुसार राज्य मे अध्ययन करने वाले छात्र जिन्होंने वित्तीय वर्ष 2025-26 मे आवेदन किया है उनके लिए समाज कल्याण विभाग कि तरफ से सुचना जारी कि गई है समाज कल्याण अधिकारी GR प्रजापति ने बताया कि इस वर्ष उतर प्रदेश छात्रवृति मे बदलाव किया है SC और SC श्रेणी के सभी छात्रों कि छात्रवृति कुल चार चरणों मे जारी कि जाएगी। General और OBC श्रेणी के छात्रों कि छात्रवृति कुल 2 चरणों मे जारी कि जाएगी।

UP Scholarship Kab tak Aayega

उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग द्वारा यूपी छात्रवृति को ऑनलाइन आवेदन के चरणों के अनुसार छात्रों की छात्रवृति को बैंक खाते मे भेजी जाएगी। छात्रवृति के लिए ऑनलाइन 2 जुलाई 2025 से शरुआत की गई थी। जिन्होंने पहले चरण मे आवेदन किया है और विभाग द्वारा फॉर्म verified हो गया है उनका लगभग 4 लाख छात्रों का यूपी छात्रवृति का पैसा 26 सितम्बर 2025 को CM योगी आदित्य नाथ जी के आदेश पर भेजा गया।

Up Scholarship 2024-25 Ka Pesa Kab Aayega Latest News: उतर प्रदेश मे जिन छात्रों वित्तीय वर्ष 2024-25 मे छात्रवृति हेतु आवेदन किया है तथा किसी कारण वंश छात्रवृति पैसा नहीं मिला है उनके लिए राज्य सरकार द्वारा यूपी छात्रवृति 2024-25 के लिए पुनः आवेदन 27 से 31 अक्टूबर 2025 तक शुरु किए गये, जिसमे 400 करोड़ का बजट बनाया गया है। इसके बाद छात्रवृति का लाभ 28 नवंबर 2025 NPCI लिंक बैंक खाते मे पैसा भेज दिया जाएगा।

Overview

Name UP Scholarship 2025
Dipartment Samaj Kalyan Vibhag
Section 2025-26
Studys undergraduate, post graduate, certificate, diploma and other courses
Location UP
Category Scholarship
Status Available
UP Scholarship 2025 release date 1st round: 26 September 2025.

2nd round:  to be announced

3rd round: to be announced

Official website scholarship.up.gov.in

UP Scholarship Latest News

उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग, यूपी छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्रों का पैसा कब जारी किया जायगा, नवीनतम जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा 26 सितम्बर 2025 को यूपी छात्रवृति 2025-26 लगभग 4 लाख छात्रों कि जारी कि गई। इसके अलावा अभ्यर्थी pfms की आधिकारित वेबसाइट पर अपने आवेदन स्थिति के माध्यम से आसानी से पता कर सकते है। इसके अलावा आपको विभाग के द्वारा लिंक मोबाइल नंबर पर नोटिफिकेशन के माध्यम से सूचित कर दिया जायगा ।

यूपी छात्रवृति बैंक खाता मे कब तक आएगी?

उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 जुलाई 2025 से शुरु किया गया। जिन्होंने आवेदन सत्यापन किया है वह छात्र अब अपनी छात्रवृति का इंतजार कर रहे है। आपको बता दें की समाज कल्याण विभाग द्वारा छात्रों का स्कॉलरशिप का पैसा 26 सितम्बर 2025 को 4 लाख छात्रों का बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया है परंतु जिन छात्रों का पैसा अभी तक नहीं आया है उन्हें अपना आवेदन स्टेटस को जरूर चैक करना है

जिन छात्रों यूपी छात्रवृति 2024-25 मे 31 मार्च 2025 तक आवेदन किया है और आपका आवेदन स्टेटस सत्यापन हो गया है तो उनका पैसा 28 नवंबर 2025 तक सभी छात्रों का डाल दिया जायगा। लेटेस्ट अपडेट के लिए अपने स्टेटस को ट्रैक करते रहे।

Pfms से Scholarship Status कैसे चैक करे?

  • सबसे पहले पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम (pfms) की अधिकारी वेबसाइट पर जाएं
  •  ऑफिस पर आने के बाद पेमेंट स्टेटस लिंक पर क्लिक करें
  •  इसके बाद “know your payment” पेमेंट लिंक पर क्लिक करे
  • इसके बाद अपन बैंक विवरण, सुरक्षा कोड़ डालकर “send otp” बटन पर क्लिक करे
  • अब आपकी स्क्रीन पर pfms उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति स्थिति खुल जाएगी ।

Up Scholarship SC, ST  का पैसा कब आएगा?

उत्तर प्रदेश छात्रवृति सत्र 2024-25 के लिए SC और ST श्रेणी के छात्र जिन्होंने सफलतापूर्वक आवेदन जमा किया है उनका छात्रवृति का पैसा लगातार आ रहा है जिनका नहीं आया है उनका 31 सितम्बर 2025 तक आएगा। यूपी छात्रवृति sc, st केटेगरी 2nd installment का पैसा 2 मई 2025 से आना शुरू हो गया है  छात्रवृति से वंचित छात्रों का पैसा 15 अगस्त 2025 से 31/09/2025 तक जारी किया जायगा। छात्र ऊपर बताए गए pfms के माध्यम से स्टेटस चैक कर सकते है।, जिनका no record found बता रहा है उनका जल्द हि अपडेट किया जायगा ।

UP Scholarship General, OBC, Minority का पैसा कब आएगा?

यूपी छात्रवृति Gen, obc और minority श्रेणी के छात्रों का स्कॉलरशिप का पैसा वर्तमान मे लगातार आ रहा है वंचित छात्रों का स्कॉलरशिप 05/09/2025 से 31 सितम्बर तक जारी किया जायगा। छात्र-छात्राएं जिन्होंने आवेदन किया है उनके स्टेटस मे no record found आ रहा है और कुछ छात्रों का पैसा आ रहा है तो आपको चिंता करने कि आवश्यकता नहीं no record found issue जल्द हि सॉल हो जायगा । क्योंकि विभाग द्वारा अभी डाटा अपडेट किया जा रहा है । जिनको लबे समय ये समस्या आ रही है तो एक बार हेल्पलाइन 1076 पर शिकायत दर्ज करा सकते है ।

Important link

Up Scholarship Application Status chek link Click here
Up Scholarship pfms status chek link Click here
Home Click here

Up scholarship 2025 Kab Tak Aayega?

Ans. यूपी स्कॉलरशिप वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आवेदन पत्र जमा करने वाले छात्रों का पैसा 26 सितम्बर 2025 से लगातार बैंक खाते मे डाला जा रहा है परतु छात्रवृति से वंचित छात्रों का पैसा जल्द ही डाल दिया जाएगा।

सम्बंधित विवरण 

 
PFMS UP Scholarship Status कैसे चैक करे Click Here
UP Scholarship Login: Fresh & Renewal Click Here
UP Scholarship Online Form 2025-26: Fresh & Renewal Click Here
Up Scholarship Application form Correction 2025-26 Click Here
UP Scholarship NPCI सत्यापन कैसे करे  👉 यहाँ देखें
UP Scholarship Digilocker सत्यापन कैसे करे  👉 यहाँ देखें
Home Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top