[Pre-matric] UP 10th Class Scholarship 2025-26: Apply Online, Check previous Status

UP 10th Class Scholarship: उत्तर प्रदेश मे निवास करने वाले सभी छात्र जिन्होंने यूपी बोर्ड मे 10वी कक्षा मे अपना एडमिशन लिया है और यूपी स्कॉलरशिप के तहत 10th Scholarship 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन 02 जुलाई 2025 से कर सकेंगे। जिन्होंने गत वर्ष मे आवेदन पत्र जमा किया है वह सभी छात्र अपनी यूपी 10वी कक्षा कि छात्रवृति का इंतजार कर रहे है। जिन छात्रों ने पहले चरण मे अपना आवेदन किया था उनका पैसा लगभग सभी छात्रों का आ गया है । जिन छात्रों ने दिसंबर 2024 व जनवरी 2025 के आस पास आवेदन किया है उनका पैसा 22 मार्च 2025 को आना शुरू हो गया है। परन्तु अभी तक नहीं आया है तो 1076 पर शिकायत दर्ज कर सकते है।

UP 10th Class Scholarship
UP 10th Class Scholarship

ऐसे छात्र जो कक्षा 10वी के है उनका पैसा अभी तक नहीं आया है वह छात्र परेशान न हो, आपका पैसा समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश 21 जून 2025 तक आपके बैंक खाता संख्या मे डाल दिया जायगा।, इसके अलावा आपको यहाँ पर अपना 10वी कक्षा आवेदन स्थिति को चैक करना भी बताएगे जिससे आप अपनों छात्रवृति का पैसा से सम्बंधित जानकारी ले सकते है ।

Up 10th Class Scholarship

उत्तर प्रदेश के सभी छात्र -छात्रा जिन्होने छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है वह अपनी 10th class Scholarship Status को चैक करने के लिए समाज कल्याण विभाग कि आधिकारित वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म दिनांक डालकर लॉग इन करके चैक कर सकते है। और अपनी स्कॉलरशिप स्टेटस से पता कर पाएगे कि आपका स्टेटस वेरीफाइड हुआ या नहीं या फिर आपके आवेदन फॉर्म मे किस प्रकार कि त्रुटी है । सभी प्रकार कि जानकारी ले पाएगे।

Uttar Pardesh 10th Class Scholarship Overview

Name UP 10 Class Scholarship 2025
Location  Uttar Pardesh (UP)
Category Scholarship 2025-26
Class 10th Class
UP Scholarship Status 2024-25  Available
Documents Aadhar card, 9th Class marks sheet, income Certificate, etc.
Official website scholarship.up.gov.in

Up 10th Class scholarship 2025-26: important date

10th Class Up Scholarship 2025-26 Registration date:

Event Date
Up 10th Class Scholarship Apply Online start date 02/07/2025
Last date registration 30 October 2025
Last date form fill up 30 October 2025
Hard Copy Submit 4 November 2025
Application Correction date 18/11/2025 to 21/11/2025
Application Correction hard Copy Submit date 23 November 2025
Payment release date 27/12/2025 to 31/12/2025

10th Class Scholarship के लिए आवश्यक दस्तावेज

उत्तर प्रदेश मे कक्षा 10वी मे नवीनतम एडमिशन लेने वाले सभी छात्र यूपी स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है –

  • 9वी कक्षा कि अंक तालिका
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट
  • फीस स्लिप
  • इत्यादि ।

10th Class up Scholarship Application form 2025

उत्तर प्रदेश मे कक्षा 10वी अध्ययन करने वाले सभी छात्र-छात्राएं यूपी स्कॉलरशिप योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विभाग कि आधिकारित वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन आईडी से लॉगिन करके करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

10th Class Up Scholarship Fresh pre Matric Registration 2025

  • सबसे पहले समाज कल्याण विभाग कि आधिकारित वेबसाइट पर विजिट करे
  • होम पेज पेज student विकल्प मे रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करे
  • इसके बाद अपनी सामान्य जानकारी को दर्ज करना होगा
  • इसके बाद अपना एक user id और पासवर्ड बनाए तथा सबमिट बटन पर क्लिक करे
  • इस तरह आपकी लॉगिन id स्लिप खुल जाएगी, जिसमे आपकी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड होगा ।

How to apply Online 10th Class Scholarship 2025?

  • उत्तर प्रदेश छात्रवृति पोर्टल पर विजिट करे
  • होम पेज Student विकल्प मे Fresh login पर क्लिक करे, अब आपको pre Matric Student login लिंक पर क्लिक करे
  • इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा
  • अब आपकी स्क्रीन पर उत्तर प्रदेश 10वी कक्षा स्कॉलरशिप आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, जिसमे अपनी सामान्य जानकारी, शिक्षा सम्बंधित जानकारी और आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करे
  • अब सबमिट पर क्लिक करे, और सस्था मे जमा करने हेतु प्रिंट करे बटन पर क्लिक करे
  • इस तरह आप अपना आवेदन फॉर्म जमा कर सकते है

Up Scholarship 10th Class

दोस्तो, यहाँ पर आपको उत्तर प्रदेश 10वी कक्षा का छात्रवृति का स्टेटस को दो तरीको से बताएगे, जिसमे आप अपनी छात्रवृति आवेदन स्थिति को देख पाएगे और दूसरा तरीके से आप अपनी छात्रवृति के पेमेंट सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर पाएगे।

Up 10th Class Scholarship आवेदन स्थिति कैसे देखे?

सबसे पहले उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग के आधिकारित वेबसाइट पर विजिट करें

ऑफिस पर आने के बाद स्टूडेंट विकल्प पर क्लिक करें

अब आपकी स्क्रीन पर फ्रेश एवं रिन्यूअल लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा जिसमें से अपने आवेदन के अनुसार चयन करें

पफ्रेश login या रिन्यूअल लॉगिन में से विकल्प पर क्लिक करने के बाद, आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा जिसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डेट ऑफ बर्थ सुरक्षा को डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें

अब आपकी स्क्रीन पर उत्तर प्रदेश दसवीं कक्षा का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा, निचे स्क्रॉल करने “check current status” बटन पर क्लिक करें

अब आपकी स्क्रीन पर उत्तर प्रदेश दसवीं कक्षा का अपना स्टेटस खुल जाएगा

PFMS पर 10th Calss Status कैसे चैक करे

सबसे पहले पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम प्रणाली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

ऑफिस बनाने के बाद पेमेंट स्टेटस विकल्प पर क्लिक करें

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक ड्रॉप डाउन मेनू खुलेगा जिसमें Know your payment पर क्लिक करे

इसके बाद अपना बैंक का नाम, बैंक खाता नंबर और सुरक्षा कोड़ डालकर “Send otp” पर क्लिक करें

ओटीपी दर्ज करने के बाद आपकी स्क्रीन पर उत्तर प्रदेश 10वी कक्षा का पेमेंट स्टेटस खुल जायगा ।

Important Links

10 class Scholarship Application Status check link Click here
Check 10th class pfms Status link Click here
Home Click here

उत्तर प्रदेश (up) 10th कक्षा सत्र 2025-26 छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र कब शुरू होंगें?

Ans. यूपी मे कक्षा 10वी मे अध्ययन करने वाले सभी छात्र स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र 2 जुलाई 2025 से अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2025 तक जमा कर पाएंगे ।

 

सम्बंधित विवरण 

 
PFMS UP Scholarship Status कैसे चैक करे Click Here
UP Scholarship Login: Fresh & Renewal Click Here
UP Scholarship Online Form 2025-26: Fresh & Renewal Click Here
Up Scholarship Application form Correction 2025-26 Click Here
UP Scholarship NPCI सत्यापन कैसे करे  👉 यहाँ देखें
UP Scholarship Digilocker सत्यापन कैसे करे  👉 यहाँ देखें
Home Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top