UP Scholarship 2025, Application Form, Correction, Date: उत्तर प्रदेश सरकार, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित यूपी छात्रवृति योजना वर्ष 2025-26 हेतु 2 जुलाई 2025 से आवेदन शरू किए गए थे। जिन छात्र-छात्राओं ने कक्षा 9वी से लेकर 12 तक या फिर अन्य डिप्लोमा, कोर्स किसी भी प्रकार कि उत्तर प्रदेश मे या अन्य राज्य से आवेदन करने वाले छात्रों से अगर आवेदन फॉर्म मे किसी प्रकार कि त्रुटी हुई है उनके लिए उत्तर प्रदेश छात्रवृति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली द्वारा UP Scholarship Correction करने का मौका मिल रहा है। जिन छात्रों को उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप फॉर्म मे हुई त्रुटी के बारे मे सुधार कैसे करे? आपको किसी भी प्रकार कि चिंता करने कि आवश्यकता नहीं यहाँ पर आपको विस्तार जानकारी साँझा कि गई।
Up Scholarship 2025 Online Correction
उत्तर प्रदेश स्कालरशिप योजना के तहत शिक्षा को बढ़ावा देते हुए सभी केटेगरी को समान रूप से लाभ देते हुए स्कालरशिप योजना की शुरुआत की जिसके माध्यम से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। जिससे अपने जीवन मे बेहतर अपनी इच्छा अनुसार सरकारी नौकरी, जॉब, बिज़नेस आदि मे करियर बना सके। वे छात्र जिन्होने स्कालरशिप योजना मे भाग लिया है वे छात्र अपनी फॉर्म मे संशोधन कर सकते है।
UP Scholarship Correction date 2025
जिन छात्र/छात्राओं ने उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप योजना 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा किया है उन छात्रों से आवेदन के दौरान फॉर्म मे कुछ गलतियां हो गई थी। जिसके कारण उनके मन मे यह ख्याल आ रहा होगा कि, यूपी छात्रवृति आवेदन फॉर्म मे सुधार कैसे करे? फॉर्म करेक्शन करने कि अंतिम तिथि क्या है? आइये जानते है –
पूर्वदशम: उत्तर प्रदेश मे कक्षा 9वी और कक्षा 10वी के प्री मेट्रिक छात्र जिन्होंने यूपी छात्रवृति 2025-26 हेतु आवेदन किया है वे छात्र 18 से 21 नवंबर 2025 तक आवेदन फॉर्म मे हुई त्रुटी मे सुधार (Correction) कर सकते है।
अन्य दशमोत्तर: कक्षा 11वी और 12वी सभी छात्र-छात्राएं जिन्होंने यूपी स्कॉलरशिप 2025-26 हेतु आवेदन प्रक्रिया मे भाग लिया है वे छात्र 18 नवंबर से 21 नवंबर 2025 तक आवेदन पत्र मे संशोधन करवा सकते है।
उत्तर प्रदेश मे BA, B.ed, BSC, B.Com, MA, MSC, Deled, ITi, b.Tech, d.farma आदि किसी भी पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन फॉर्म मे संसोधन 23 जनवरी से 28 जनवरी 2026 तक कर सकते है और SC, ST के छात्रा 29/04/2026 से 06 मई 2026 तक कर सकते है
New: जिन छात्रों ने 31 मार्च 2026 तक यूपी स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है उन्हें सूचित किया जाता है की अपने आवेदन पत्र को 29/04/2026 से 06/05/2026 तक संसोधन करवा ले और संसोधित पत्र को सम्बंधित विभाग/ सकाय मे 13/05/2026 तक जमा करवा दे।
आइये जानते है कि आवेदन फॉर्म मे सुधार कैसे करे -👇
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन शुरू होने की तिथि | 02/07/2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 30/10/2025 |
आवेदन पूरा होने की तारीख | 31/10/2025 |
आवेदन की कॉपी जमा करने की तारीख | 04/10/2025 |
आवेदन फॉर्म सुधार (करेक्शन) करने की तिथि | 18/10/2025 से 21/10/2025 |
ऑफिसियल वेबसाइट | scholarship.up.gov.in |
UP Scholarship Correction Kaise Kare?
यूपी स्कॉलरशिप आवेदन मे करेक्शन करने के लिए समाज कल्याण विभाग की आधिकारित वेबसाइट – scholarship.up.gov.in पर अपनी registration id, OTR Number और password से लॉगिन करके फॉर्म मे सुधार कर सकते है, आवेदन फॉर्म मे करेक्शन (सुधार) करने हेतु निचे दिए गए चरणो का पालन करे।
चरण:1. उत्तर प्रदेश प्री मेट्रिक और पोस्ट मेट्रिक या दशमोत्तर छात्रवृति मे संशोधन करने के लिए सबसे पहले समाज कल्याण विभाग कि आधिकारित वेबसाइट लिंक – scholarship.up.gov.in पर जाए ।
चरण:2. वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद राइट साइड में मेनू बार पर क्लिक करें “Student” विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें ।
चरण:3. इसके बाद आपके सामने फ्रेश फॉर्म करेक्शन तथा रिन्यूअल फॉर्म संसोधन के ऑप्शन दिखाई देगा, अगर फ्रेश फॉर्म मे संशोधन करना चाहते हैं तो उसे पर क्लिक करें अन्यथा रिन्यूअल फॉर्म संशोधन पर क्लिक करें ।
चरण:4. इसके बाद आपके सामने एक नया विंडो ओपन होगा जिसमें अपने रजिस्ट्रेशन आईडी, ओटीआर संख्या, जन्मदिन दिनांक, पासवर्ड तथा कैपचा डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करे ।
चरण:5. अब आपके सामने बाई साइड मे 3 लाइन में न्यू बार दिखाई देगा उसमें से सबसे नीचे के विकल्प में आवेदन फार्म संशोधन के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
चरण:6. अब आपके सामने आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म मे आपकी सम्पूर्ण बेसिक जानकारी दिखाई देगी, जिसमे आप संशोधन कर सकते हैं तथा संशोधन करने के बाद नीचे सबमिट बटन पर क्लिक करें ।
नोट: उत्तर छात्रवृति के लिए आवेदन करने वाले काफी सारे छात्र-छात्राओं का आय प्रमाण-पत्र से सम्बंधित समस्या आ रही है। इसके लिए “आय एवं जाति प्रमाणीकरण हेतु” विकल्प पर क्लिक करके आय प्रमाण पत्र आवेदन फार्म संख्या और क्रमांक संख्या डालकर “Get Data” विकल्प पर क्लिक करे। इसके बाद “Verify income detail” बटन पर क्लिक करके आय प्रमाण पत्र मे संसोधन के बाद सबमिट कर दे।
चरण:7. अब आपको क्लिक टू तो होम पेज के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
चरण:8. इसके बाद आपके सामने “संस्था में जमा करने हेतु प्रिंट करें” ऑप्शन पर क्लिक करें ।
चरण:9. अंत में अपने फार्म का प्रिंटआउट निकाल ले तथा अपने न्यू रजिस्ट्रेशन कक्षा मे फॉर्म को जमा करे।
Important Link
UP Scholarship Correction link | Click here |
Home | Click here |
यूपी छात्रवृति करेक्शन कि अंतिम तिथि क्या है?
Ans. उतर प्रदेश छात्रवृति कक्षा 9, 10, 11 और 12 के छात्र 18 अक्टूबर से 21/10/2025 तक फॉर्म मे सुधार कर सकते है। पोस्ट मेट्रिक या दशमोत्तर छात्रवृति के लिए 23 से 28 जनवरी 2026 तक करेक्शन कर सकते है।
सम्बंधित विवरण
PFMS UP Scholarship Status कैसे चैक करे | Click Here |
UP Scholarship Login: Fresh & Renewal | Click Here |
UP Scholarship Online Form 2025-26: Fresh & Renewal | Click Here |
Up Scholarship Application form Correction 2025-26 | Click Here |
UP Scholarship NPCI सत्यापन कैसे करे | 👉 यहाँ देखें |
UP Scholarship Digilocker सत्यापन कैसे करे | 👉 यहाँ देखें |
Home | Click Here |