[Easy Steps] UP Scholarship Login 2024-25: Fresh & Renewal | यूपी स्कालरशिप लॉगिन प्रकिया

UP Scholarship Login (Fresh & Renewal): उत्तर प्रदेश राज्य सरकार सभी छात्र-छात्राओं को जो गरीबी रेखा से निचे है और अपनी स्कूली शिक्षा तथा यूनिवर्सिटी शिक्षा के लिए पढ़ रहे सभी युवाओं के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए Up Scholarship portal कि शुरुआत सन 2008 मे कि गई। छात्र जिस स्तर कि शिक्षा के लिए कोर्स कर रहा है उसके हिसाब छात्र को उचित आर्थिक सहायता प्रदान कि जाती है। जिससे शिक्षा हासिल करने मे छात्र छात्राओं को वित्तीय समस्याओ का सामना न करना पड़े।

UP Scholarship Login
UP Scholarship Login

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृति पोर्टल पर आवेदन करने से पूर्व आपको रजिस्ट्रेशन प्रणाली को पूरा करना होगा। इसके बाद उमीदवार को रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होता है। आज हम आपको UP Scholarship Login कैसे करे इसके बारे मे नीचे विस्तार से जानकारी उपलब्ध है। यहाँ पर आपको फ्रेश और रिन्यूअल लॉगिन जानकारी निचे उल्लेखित है।



Login कैसे करे?

  • सबसे पहले यूपी स्कालरशिप समाज कल्याण सरकारी विभाग कि आधिकारित वेबसाइट – www.scholarship.gov.in पर जाए।
  • अब आपके बाई और Menu सेकंशन मे “Student” का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।

इसके बाद आपके सामने तीन ऑप्शन दिखाई देंगे जो निम्नलिखित है।

  1. Registration
  2. Fresh Login
  3. Renewal Login

Fresh Login

वे छात्र-छात्राएं जो पहली बार छात्रवृति के लिए आवेदन फॉर्म जमा करना चाहते है वह उमीदवार “Fresh Login” के विकल्प का चयन करे। फ्रेश लॉगिन को कुल चार भागो मे बांटा गया जिसमे 9th कक्षा से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तथा अन्य कोई कोर्स सभी शामिल किए गए है।

  • Peramatric Student Login
  • Intermediate Student Login
  • Postmatric Other Than Inter Student Login
  • Postmatric Other Student Login

Peramatric Student Login: इस विकल्प का चयन केवल वही छात्र-छात्राएं करे जो कक्षा 9th और 10th मे प्रवेश पाना चाहते है। प्रेमेट्रिक का चयन करके 9th और 10 कक्षा के लिए छात्रवृति आवेदन जमा कर सकते है।

Intermediate Student Login: इस विकल्प का चयन केवल वही छात्र-छात्राओं करना है जो कक्षा 11th और 12th के लिए छात्रवृति पाना चाहते है। इंटरमीडिटे विकल्प से लॉगिन करके आवेदन जमा कर सकेंगे।

Postmatric Other Than Inter Student Login: इस विकल्प का चयन वह छात्र जो कक्षा 12th पास कर ली इसके बाद अब ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते है वह उमीदवार इस विकल्प कर चयन करके छात्रवृति के लिए फॉर्म जमा कर सकते है। 

Postmatric Other Student Login: इस विकल्प कर चयन उन छात्रों के लिए है जो उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी नहीं है फिर भी उत्तर प्रदेश मे स्नातक (12+3) या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन (12+3+2) कर रहे है। वह उमीदवार इस विकल्प कर चयन करे। तथा छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है। 




नोट: आप जिस कक्षा या यूनिवर्सिटी के लिए लॉगिन करना चाहते है उस विकल्प कर चयन करे। 

इसके बाद आपको अपनी रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि व कैपचा डालकर लॉगिन करना होगा।

Renewal Login

इस विकल्प (Renewal) को उन सभी छात्रों के लिए है जो नवीनतम कक्षा मे प्रवेश लेना चाहते है। आगामी कक्षा के लिए आवेदन फॉर्म को नवीनीकरण करना चाहते है। वह उमीदवार Renewal Login पर क्लिक करके अपनी शिक्षा के अनुसार निचे दिए गए चार विकल्प दिखाई देंगे जो निम्नलिखित है।

  • Peramatric Student Login
  • Intermediate Student Login
  • Postmatric Other Than Inter Student Login
  • Postmatric Other Student Login

चरण1. ऊपर दिए गए चार विकल्प मे से अपनी शिक्षा स्तर के अनुसार किसी एक विकल्प का चयन करे।

चरण2. अपना पाठ्यक्रम चुनने के बाद Login page खुल जायगा।

चरण3. इसके बाद उमीदवार कि “Registration id” व “Date of Birth” और कैपचा कोड को भरने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करे।

UP-Scholarship-Renewal-Login

चरण4. अब आपके सामने अपना “Application Form” खुल जायगा जिसमे अपनी बेसिक जानकारी भरने के बाद इसको चैक करके अपडेट करे।

Renewal Form

चरण5. अंत मे आवेदन फॉर्म का Print आउट निकाल कर अपने शिक्षा सस्थान मे जमा करा दे।

UP Scholarship Password Forgot कैसे करे?

उत्तर प्रदेश छात्रवृति 2024-25 फ्रेश और रिन्यूअल रजिस्ट्रेशन का पासवर्ड रिसेट करके नया पासवर्ड बनाने के लिए निचे दिए गए चरणों का पालन करे –

उत्तर प्रदेश छात्रवृति रजिस्ट्रेशन पासवर्ड प्राप्त करने के लिए आधिकारित वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर विजिट करे।

होम पेज पर आने के बाद “Student” विकल्प पर क्लिक करें

अब अपने Fresh और Renewal Login का प्रकार का चुनाव करे

अब आपकी स्क्रीन पर एक लोगों विंडो खुलेगा

अब नीचे आपकी स्क्रीन पर “Forgot password” लिंक दिखाई देगा, उस लिंक पर क्लिक करे 

इसके बाद स्क्रीन पर फॉर्म खुल जायगा जिसमे आपकी कुछ समान्य जानकारी पूछी जाएगी उसे दर्ज करे

पूछे जाने वाली जानकारी –

  • रजिस्ट्रेशन संख्या
  • आवेदन का प्रकार
  • पाठ्यक्रम का प्रकार
  • जनपद
  • शिक्षण संस्थान का नाम इत्यादि ।

अथवा

  • रजिस्ट्रेशन संख्या
  • पाठ्यक्रम का प्रकार
  • जन्म दिनांक इत्यादि ।

इसके बाद नीचे एक सुरक्षा कोड दिया गया होगा उसे दर्ज करें

अब “पासवर्ड पुन: प्राप्त करे” लिंक पर क्लिक करे।

अंत में आपके स्क्रीन पर उत्तर प्रदेश छात्रवृति नवीनतम पासवर्ड उपलब्ध हो जायगा ।

 

Home Apply Online
Latest News Registration

सम्बंधित विवरण 

 
PFMS UP Scholarship Status कैसे चैक करे Click Here
UP Scholarship Login 2024-25: Fresh & Renewal Click Here
UP Scholarship Online Form 2024-25: Fresh & Renewal Click Here
Up Scholarship Application form Correction 2024-25 Click Here
UP Scholarship NPCI सत्यापन कैसे करे  👉 यहाँ देखें
UP Scholarship Digilocker सत्यापन कैसे करे  👉 यहाँ देखें
Home Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top