UP Scholarship Status Renewal कैसे करें 2025

UP Scholarship Renewal: उतर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित यूपी स्कॉलरशिप के लिए कक्षा 9 से 12 एवं स्नातक (UG), स्नात्तकोत्तर (PG) और Diploma पाठ्यक्रम के लिए पिछले वर्ष मे आवेदन किया है और अब पुनः UP Scholarship 2025-26 योजना के लिए 2 जुलाई 2025 से नवीनीकरण (Renewal) प्रक्रिया शुरू हो गई है। SC, ST OBC, सामान्य और अल्पसंख्यक श्रेणी के छात्र 02/07/2025 से 31 अक्टूबर 2025 तक छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली कि आधिकारित वेबसाइट पर अपना ओटीआर आईडी और रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉगिन करके छात्रवृति रिन्यूअल कर सकते है।

Up Scholarship Renewal 2025-26

समाज कल्याण विभाग उतर प्रदेश द्वारा राज्य मे अध्ययन करने वाले छात्र प्री मेट्रिक वाले छात्र और पोस्ट मेट्रिक छात्र जिन्होंने up Scholarship 2024-25 मे आवेदन किया है और अब इस वर्ष के लिए पुनः छात्रवृति का लाभ लेना चाहते है उन सभी छात्रों को अपनी यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस को रिन्यूअल करना होगा। इसके बाद ही छात्रवृति योजना का लाभ ले सकेंगे। उतर प्रदेश छात्रवृति रिन्यूअल प्रक्रिया के सम्बंधित जानकारी निचे आसान भाषा मे निचे उल्लेखित है।

Overview

Name Up Scholarship
Run Scholarship Dipartment Department of Social Welfare Uttar Pradesh
Online Apply Start Date 10th july 2025
Last date 20 December 2025
Correction form 23/1/2026 to 28/1/2026
Final Form Submit date 23 December 2025
current Section 2025-26
Category Scholarship
Status Available
Official website Scholarship.up.gov.in

आवश्यक दस्तावेज –

Renewal Candidate के लिए निम्लिखित दस्तावेज कि आवश्यकता होती है।

  1. उमीदवार कि पंजीकृत संख्या: जिन छात्रों ने उतर प्रदेश मे यूपी स्कॉलरशिप 2024 आवेदन किया है उनकी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड।
  2. Aadhar Card: आवेदनकर्ता के पास अपना बैंक अकाउंट लिंक आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
  3. अंक तालिका: गत वर्ष कि अंक तालिका/मार्कशीट ।
  4. शुल्क रसीद: छात्र वर्तमान मे जिस कक्षा मे अध्ययन कर रहा है उसकी एडमिशन शुल्क रसीद आवश्यक है ।
  5. पासपोर्ट साइज फोटो: आवेदक कि नवीनतम पासपोर्ट आकार (200kb) कि 2 फोटो होना आवश्यक है।
  6. आय प्रमाण पत्र: छात्र अपने माता-पिता और विवाहित महिला अपने पति आय प्रमाण पत्र बनवाना होगा। जो तहसीलदार/ प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो।
  7. जाति प्रमाण पत्र: Gen, OBC, SC, St, Sc, Minority इत्यादि, यदि आवश्यक हो तो ।
  8. निवास प्रमाण पत्र: अभ्यार्थी उतर प्रदेश का स्थाई निवासी सिद करने वाले प्रमाण पत्र होना चाहिए ।
  9. बैंक खाता: आवेदक के पास अपना बैंक खाता होना चाहिए, जिसमे अपना आधार लिंक एवं NPCI एक्टिवेट हो।
  10. OTR ID: छात्रवृति रिन्यूअल करने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन आईडी होना चाहिए, अगर नहीं है तो आधिकारित वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर बना सकते है।

यूपी स्कॉलरशिप नवीनीकरण (Renewal) प्रक्रिया –

ऐसे छात्र जिन्होंने उतर प्रदेश मे छात्रवृति के लिए आवेदन किया है और इस वर्ष के लिए UP Scholarship 2025-26 मे कक्षा 9/10/11/12/UG/PG/Diploma पाठ्यक्रम को Renewal करना चाहते है तो अपनी OTR ID और पंजीकरण संख्या से login करके अधिकारी वेबसाइट पर नवीनीकरण कर सकते हैं । उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति नवीनीकरण प्रक्रिया निम्न प्रकार उल्लेखित है:

चरण 1. यूपी छात्रवृति 2024 पाठ्यक्रम को नवीनीकरण करने के लिए सबसे पहले छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश छात्रवृति 2025 की आधिकारित वेबसाइट – https://scholarship.up.gov.in पर विजिट करे।

चरण 2. इसके बाद वेबसाइट खुलने के बाद menu बार मे “Student” विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।

चरण 3. इसके बाद आपके सामने एक Sub Menu दिखाई देगा, उसमे आपको “Renewal Login” विकल्प मे कक्षा 9वी और 10वी के लिए Pre Matric / कक्षा 11वी और 12वी के लिए Post Matric / अन्य पाठ्यक्रम के लिए Post Matric Other than inter विकल्प पर क्लिक करके अपनी शिक्षा के अनुसार समकक्षा का चयन करे।

चरण 4. अब आपके सामने एक Renwal Login विंडो खुल जायगा, जिसमे अभ्यर्थी की रजिस्ट्रेशन आईडी, OTR रजिस्ट्रेशन आईडी, डेट ऑफ बर्थ, पासवर्ड और कैपचा डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करे।

UP-Scholarship-Renewal-Login

चरण 5. जेसे ही सभी विवरण दर्ज करके लॉगिन करेंगे, इसके बाद आपकी स्क्रीन पर UP Scholarship 2024 का डेशबोर्ड खुला जाएगा। अब आपके सामने स्कॉलरशिप स्टेटस से जुडी सभी विकल्प खुल जाएगी।

नोट: यूपी स्कॉलरशिप वित्तीय वर्ष 2025-26 मे नीचे दिए गए चरण 6 और चरण 7 वाले स्टेप्स बंद कर दिए गए है। इसके बाद अब आपको सीधा “सस्था मे आवेदन जमा करने हेतु प्रिंट करे” विकल्प पर क्लिक करके Scholarship renewal का PDF Download और फॉर्म का प्रिंट निकाल के अपनी सस्था मे जमा करवा दे ।

चरण 6. अब आपके सामने “एनसीपीआई सत्यापन हेतु” विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।

चरण 7. अब उमीदवार की सभी बेसिक जानकारी दिखाई देगी तथा इसके ठीक निचे “Check NCPI Status” बटन पर क्लिक करे।

चरण 8. इसके बाद स्टेटस बार मे नीचे आवेदन जमा हेतु प्रिंटआउट निकाले विकल्प पर क्लिक करे।

Note: रिन्यूअल फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने शिक्षण संस्थान मे फॉर्म जमा कर दे।

Up Scholarship renewal Status

उतर प्रदेश यूपी छात्रवृति रिन्यूअल करने के बाद अपना स्टेटस को चैक करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करे

यूपी छात्रवृति रिन्यूअल स्टेटस देखने के लिए सबसे आधिकारित वेबसाइट पर जाए

होम पेज पर “Status” बटन पर क्लिक करे

अब आपकी स्क्रीन पर पिछले वर्ष के सभी स्टेटस की लिंक दिखाई देंगी, जो निम्न प्रकार है-

  • Application Status 2024-25 (Link Active Soon)
  • Application Status 2023-24
  • Application Status 2022-23
  • Application Status 2021-22
  • Application Status 2020-21
  • Application Status 2019-20
  • Application Status 2018-19
  • Application Status 2017-18

अब आपको अपने वर्ष के स्टेटस के अनुसार लिंक पर क्लिक करे।

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर UP Scholarship renewal Login विंडो खुल जाएगी इसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म दिनांक डालकर Search बटन पर क्लिक करना है ।

अंत मे आपकी स्क्रीन पर यूपी स्कॉलरशिप का स्टेटस खुल जाएगा ।

Also read

👉 Fresh and Renewal OTR Registration करे

Uttar Pardesh, UP Scholarship Renewal direct Link

Event Renewal Link
Prematric Student Login Click here
Intermediate Student Login Click here
Postmatric Other Than Inter Student Login Click here
Postmatric Other State Student Login Click here
Home Scholarship.up.in

यूपी स्कॉलरशिप रिन्यूअल 2025 की लास्ट डेट क्या है?

Ans. उतर प्रदेश छात्रवृति 2025 के लिए कक्षा 9, 10, 11 और 12वी के पाठ्यक्रम नवीनीकरण (renewal) आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2025 है जबकि अन्य पाठ्यक्रम जेसे UG, PG, Diploma के लिए 23/12/2025 है। SC, ST श्रेणी के छात्रों के लिए 31 मार्च 2026 रखा गया है।

Up scholarship renewal form Kaise bhare 2025-26?

Ans. Up Scholarship 2024 को नवीनीकरण (Renewal) करने के लिए, आधिकारित वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन आईडी, OTR नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा। इसके बाद यूपी स्कॉलरशिप 2025-26 रिन्यूअल विकल्प का चयन करके आवेदन पत्र को जमा करना होगा।

सम्बंधित विवरण 

 
PFMS UP Scholarship Status कैसे चैक करे Click Here
UP Scholarship Login: Fresh & Renewal Click Here
UP Scholarship Online Form 2025-26: Fresh & Renewal Click Here
Up Scholarship Application form Correction 2025-26 Click Here
UP Scholarship NPCI सत्यापन कैसे करे  👉 यहाँ देखें
UP Scholarship Digilocker सत्यापन कैसे करे  👉 यहाँ देखें
Home Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top