UP ITI Scholarship Status

Up ITI Scholarship status 2024-25, Apply Online, Eligibility, Status: समाज कल्याण विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश मे आईटीआई कर रहे छात्रों के लिए आर्थिक सहायता हेतु स्कॉलरशिप प्रदान कि जाती है। इस स्कीम के तहत SC, ST केटेगरी के छात्रों के लिए 20,000 से 22,000 हजार रूपये तक और OBC, General केटेगरी के छात्रों के लिए 11,000 रूपये प्रति वर्ष दिए जाते है। यहाँ हम जानेंगे यूपी आईटीआई स्कॉलरशिप 2024-25 स्टेटस चैक करना, आवेदन प्रकिया, पात्रता मापदंड, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता आदि।

Up iti scholarship का पैसा आया है या नहीं अपना स्टेटस चैक करने के बारे मे नीचे विस्तार से जानकारी दी गई है।

UP ITI Scholarship 2025

सभी छात्र जिन्होंने उत्तर प्रदेश मे आईटीआई डिप्लोमा करने हेतु सरकारी और प्राइवेट कॉलेज मे एडमिशन लिया है उन सभी छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार समाज कल्याण विभाग के द्वारा शिक्षा मे आने वाली आर्थिक समस्या (स्कूल फीस, बुक्स, अन्य खर्चा) के समाधान हेतु केटेगरी वाइस आर्थिक सहायता प्रदान करता है। ITI Scholarship 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट – scholarship.up.gov.in पर किया होगा। अब वह उमीदवार UP iti Scholarship Status चैक करना चाहते है। यहाँ पर आपको नीचे यूपी आईटीआई स्कॉलरशिप स्थिति को देखने कि जानकारी बताई गई है जिसके माध्यम से अपनी छात्रवृति पैसा आया है नहीं इत्यादि जानकारी ले सकते है ।

Uttar Pradesh ITI Scholarship Overview

Name ITI UP Scholarship
Dipartment Social Welfare Department
Course ITI Diploma Course
State  Uttar Pradesh
Category Scholarship
Official website scholarship.up.gov.in

UP ITI Scholarship 2025-26: impotant date

Up iti scholarship 2025-26:

Event date
UP ITI Scholarship 2025-26 Apply Online Start date 10 july 2025
Last date registration 20/12/2025
Last date form fill To be announced
Hard Copy Submit 23/12/2025
Application Correction 23 January 2026
Last date Application Correction 28/01/2026
Application Correction hard Copy Submit Date 23/01/2026 to 31/01/2026

ITI Scholarship 2024-25 Important Date –

Application form Start 1 july 2024
Online Apply last date OBC: 30 January 2025

SC, ST: 31 March

Application form Correction date
Hard Copy Submit date
UP ITI Scholarship released date Expected to arrive by 21 jun 2025.

UP ITI Scholarship Status चैक करने कि प्रक्रिया –

उत्तर प्रदेश छात्रवृति सत्र 2024-25 के लिए यूपी आईटीआई कोर्स के लिए आवेदन करने वाले छात्र अपनी UP Scholarship Status को चैक करने के लिए:

सबसे पहले पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम (PFMS) कि आधिकारीत वेबसाइट www.pfms.nic.in पर जाए।

होम पेज पर menu मे “Payment Status” विकल्प पर क्लिक करे।

अब “know your payment status” विकल्प पर क्लिक करे।

अब आपकी स्क्रीन पर एक नया विंडो खुलेगा, जिसमे बैंक का नाम, बैंक अकाउंट नंबर, सुरक्षा कोड़ और ओटीपी डालकर सबमिट करे।

अब आपकी स्क्रीन पर “यूपी आईटीआई स्कॉलरशिप स्टेटस” खुल जाएगी।

नोट: अगर आप स्टेटस देखने मे असमर्थ है तो आपकी राईट साइड whatsapp help group पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ मैसेज कर दे, आपको अपने स्टेटस को लेकर जरूर हेल्प कि जाएगी।

PFMS Status Check link Click here

UP ITI Scholarship Application Form 2025-26

UP ITI Scholarship

उत्तर प्रदेश आईटीआई (Industrial Training Institute) छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके कर सकते है। उत्तर प्रदेश आईटीआई रजिस्ट्रेशन प्रकिया और आवेदन फॉर्म कैसे भरे, इसके बारे मे विस्तार से निचे पढ़े।

नोट: उत्तर प्रदेश मे यूपी आईटीआई छात्रवृति के लिए नवीन आवेदन 10 july 2025 से शुरू किए जाएंगे। 

Registration process:

  • सबसे पहले समाज कल्याण विभाग कि वेबसाइट को खोले
  • Student विकल्प मे “registration” विकल्प का चयन करे ।
  • अपनी केटेगरी के अनुसार “Post Matric other than Intermediate (Fresh)” विकल्प का चयन करे ।
  • अब अपना जिला, आईटीआई कॉलेज, क्षेणी, धर्म, नाम, मोबाइल नंबर, स्कूल, बोर्ड, रोल नंबर आदि जानकारी दर्ज करे ।
  • अब अपना 6 से 12 digit का पासवर्ड बनाए ।
  • Send otp बटन का चयन करके अपना otp दर्ज करे ।
  • अंत मे Submit बटन पर क्लिक करके फॉर्म का PDF Download कर ले।

How to Apply Online ITI Scholarship 2025?

चरण 1. आईटीआई स्कॉलरशिप के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट -scholarship.up.gov.in पर जाए

चरण 2. होम पेज पर आने के बाद student विकल्प मे Fresh login के साथ “Postmatric Other Than Inter Student Login” विकल्प का चयन करे।

चरण 3. इसके बाद आवेदक अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से पोर्टल पर लॉगिन लॉगिन करना होगा।

चरण 4. इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन स्टेटस खुल जायगा जिसमे अपनी बेसिक जानकारी को दर्ज करना होगा

चरण 5. इसके बाद अपना डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा

चरण 6. अंत मे सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट का पीडीएफ डाउनलोड करके सम्बंधित कॉलेज मे जमा कर दे ।

Utar pardesh ITI Scholarship renewal

जिन उमीदवारो ने उत्तर प्रदेश आईटीआई छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है वह छात्र iti scholarship को renewal करना चाहते है। यहाँ हम नवनीकरण करने के बारे मे निचे जानकारी दे दी है।

उत्तर प्रदेश आईटीआई छात्रवृति 2024-25 के लिए नवनीकरण कैसे करे? Ans. आईटीआई डिप्लोमा करने वाले छात्रों को आधिकारित वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर रजिस्ट्रेशन आईडी, मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर Login करना होगा। आगे का प्रोसेस निम्नलिखित है :-

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट को खोले
  2. होम पेज पर आने के बाद Student विकल्प के साथ renewal login विकल्प मे “Postmatric Other Than Inter Student Login” विकल्प पर क्लिक करे।
  3. इसके बाद रजिस्ट्रेशन संख्या, जन्म तिथि, पासवर्ड और वेरीफिकेशन कोड डालकर Submit बटन पर क्लिक करे।
  4. इसके बाद आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म Status खुल जायगा, जिसमे दिए गए सभी विकल्प को अच्छी तरह से भरे।
  5. Utar pardesh ITI Scholarship renewal
  6. इसके बाद “सस्था मे जमा हेतु प्रिंट निकाले” विकल्प पर क्लिक करे
  7. अब आपका अंतिम रूप से एप्लीकेशन फॉर्म का पीडीएफ को डाउनलोड करके अपनी कॉलेज मे जमा करवा दे।

ITI Important Link

ITI Scholarship Registration link Click here
ITI Scholarship Login Click here
ITI Scholarship Application Form कैसे भरे (Video Solution) Click here
Official website Click here

UP iti Scholarship Status कैसे चैक करे?

Ans. UP Iti Scholarship Status चैक करने के लिए PFMS कि आधिकारित वेबसाइट पर “know your payment” लिंक पर क्लिक करके अपना बैंक विवरण और सुरक्षा कोड़ को डालकर यूपी आईटीआई छात्रवृति का पैसा चैक कर सकते है ।

UP ITI Scholarship kab tak aayega 2025?

Ans. यूपी स्कॉलरशिप 2024-25 आईटीआई OBC, Sc, ST, Gen, Minority छात्रों का आवेदन फॉर्म स्थिति सत्यापन हो गया है उनका पैसा 21 जून 2025 तक जारी किया जायगा।

UP ITI Scholarship 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होंगें?

Ans. जिन छात्रों ने आईटीआई के लिए सत्र 2025-26 मे एडमिशन लिया है वह छात्र छात्रवृति के लिए नवीनतम ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई 2025 से कर पाएगे।

When will iti up Scholarship 2025-26 online application start?

Ans. Uttar Pradesh (UP) iti Scholarship for the academic year 2025-26 can be applied online from July 10, 2025, the last date for registration is December 23, 2025. The last date for submission of online application hard copy is December 24, 2025.

सम्बंधित विवरण 

 
PFMS UP Scholarship Status कैसे चैक करे Click Here
UP Scholarship Login 2024-25: Fresh & Renewal Click Here
UP Scholarship Online Form 2024-25: Fresh & Renewal Click Here
Up Scholarship Application form Correction 2024-25 Click Here
UP Scholarship NPCI सत्यापन कैसे करे  👉 यहाँ देखें
UP Scholarship Digilocker सत्यापन कैसे करे  👉 यहाँ देखें
Home Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top