Aadhaar Card @uidai.gov.in

Aadhaar Card | E- Aadhaar | Get Aadhaar @uidai.gov.in: नमस्ते दोस्तो, भारत सरकार द्वारा जारी आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है जिसका का उपयोग हम केंद्र या राज्य सरकार द्वारा योजना का लाभ लेने के लिए या फिर अपनी पहचान रूप मे काम लेना हो। परंतु आपके सामने आधार कार्ड से सम्बंधित काफी समस्या आती है जिसमे आधार कार्ड मे नाम, जन्म दिनांक, पता करेक्शन या फिर मोबाइल नंबर को जोड़ना आदि।

यहाँ पर हम आपको आधार कार्ड से सम्बंधित सभी प्रकार कि जानकारी यहाँ पर विस्तार से उपलब्ध कराई गई है जिसकी सहायता से आधार कार्ड मे सुधार (करेक्शन), आधार कार्ड डाउनलोड, आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2025 आदि के बारे मे निचे जानकारी उपलब्ध है।

How to download Aadhaar Card 2025

भारत सरकार कि UIDAI वेबसाइट पर अपने आधार नंबर, इनरोलमेंट आईडी नंबर और विर्टीकल आईडी आदि मे से किसी एक का उपयोग करके अपना ई-आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

भारत सरकार Uidai कि आधिकारित वेबसाइट पर जाए

सबसे पहले अपने सर्च इंजन मे भारत सरकार द्वारा संचालित Uidai (Unique Identification Authority of India) कि आधिकारित वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाए।

UIDAI

आधार कार्ड डाउनलोड विकल्प का चयन करे 

Uidai पोर्टल के होम पेज पर आने के बाद आपकी स्क्रीन पर “Get Aadhar” विकल्प दिखाई देगा, जिसमे आधार सम्बंधित सेवाओं मे “Aadhar Download” बटन पर क्लिक करे।

Get Aadhaar - download aadhaar link

अब आपकी स्क्रीन पर पर तीन विकल्प दिखाई देंगे जो निम्नलिखित है –

  • Aadhaar Number: अगर आपने अपना आधार कार्ड पहले बनवा लिया है तथा हाल हि मे आधार कार्ड मे करेक्शन करवाया है तो “Aadhaar number” विकल्प का चयन करके अपना अपना aadhaar card download कर सकते है
  • Enrolment ID Number: अगर आपने पहली बार आधार कार्ड के लिए आवेदन किया है और आपके पास केवल आधार आवेदन स्लिप है तो स्लिप मे अंकित “Enrollment id number” कि सहायता से अपना aadhaar डाउनलोड कर सकते है।
  • Virtual ID Number: इसके अलावा आपके पास अगर virtual id number है तो इसकी मदत से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है ।

इनरोलमेंट आईडी नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करे

ऐसे आवेदक जिन्होने पहली बार आधार हेतु आवेदन किया है या फिर उनका आधार कार्ड गुम हो गया है अन्य किसी कारण वंस अगर आपके पास आधार कार्ड नंबर नहीं तो भी आप इनरोलमेंट आईडी का उपयोग करके आधार डाउनलोड कर सकते है।

 

इसके लिए आपको तीनो विकल्प मे से “Enrollment id number” विकल्प पर क्लिक करना होगा

आधार कार्ड आवेदन स्लिप (रसीद) कि जानकारी भरे

अब आपकी स्क्रीन पर एक नयापेज खुलेगा, जिसमे आवेदन के दौरान दी गई आधार कार्ड स्लिप कि जानकारी को दर्ज करना होगा

Inter 14 digits enrollment number: अब अपनी 14 अंको कि आधार इनरोलमेंट आईडी नंबर को दर्ज करना होगा।

Select ED Date & Time: अब आधार आवेदन का समय और तिथि को दर्ज करना होगा ।

सुरक्षा कोड़ को दर्ज करे

अब आपकी स्क्रीन पर एक सुरक्षा कोड़ दिया गया होगा, जिसको खाली बॉक्स मे दर्ज करना होगा।

OTP दर्ज करे

अब आपकी स्क्रीन पर एक बटन दिखाई देगा, “Send OTP” पर क्लिक करे। अब आधार नंबर पर लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password) भेजा जायगा, तथा ओटीपी को दर्ज करे

आधार डाउनलोड करे

अब ओटीपी को दर्ज करने के बाद “Veryfay & download” विकल्प पर क्लिक करे।

आधार कार्ड पीडीएफ डाउनलोड करे

इसके बाद ओटीपी सत्यापन के तुरन्त बाद आपकी स्क्रीन पर aadhaar Card PDF डाउनलोड हो जाएगी।

सम्बंधित विवरण 

 
PFMS UP Scholarship Status कैसे चैक करे Click Here
UP Scholarship Login 2024-25: Fresh & Renewal Click Here
UP Scholarship Online Form 2024-25: Fresh & Renewal Click Here
Up Scholarship Application form Correction 2024-25 Click Here
UP Scholarship NPCI सत्यापन कैसे करे  👉 यहाँ देखें
UP Scholarship Digilocker सत्यापन कैसे करे  👉 यहाँ देखें
Home Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top