[PMS) Bihar Post Matric Scholarship 2025, Apply Online, Eligibility, Status

[PMS) Bihar Post Matric Scholarship 2025, Apply Online, Eligibility, Status : बिहार राज्य मे निवास करने वाले वे छात्र-छात्रा जिन्होंने कक्षा 10वी उत्तीर्ण कर ली है अब उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है। परतु आर्थिक समस्या के कारण अपनी शिक्षा प्राप्त करने होने वाली समस्या के समाधान हेतु बिहार राज्य द्वारा पीएमएस (Post Matric Scholarship) योजना कि शुरुआत कि गई है। Www.pmsonline.bih.nic.in पर बिहार छात्रवृति 2025 के लिए कक्षा 11वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, या तकनीकी पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते है। बिहार पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति 2025 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मापदंड, योग्यता, आवश्यक दस्तावेज आदि के बारे मे चर्चा करेंगे।

PMS योजना का उदेश्य – बिहार पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति (pms) आर्थिक रूप से कमजोर अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), पिछड़ा वर्ग (OBC) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) वर्ग को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। जिससे उच्च शिक्षा प्राप्त करने मे आने वाले खर्चे – बुक्स, स्कूल फीस, किराया आदि।

Post Matric Scholarship (PMS)

बिहार पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति योजना 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए है। उमीदवार 7 जनवरी से 10 मार्च 2025 तक पीएमएस छात्रवृति के लिए आधिकारित वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

PMS Online Overview

नाम PMS Online 2025
योजना का नाम बिहार पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप 2024-25
योग्य छात्र 11वी 12वी, स्नातक, स्नाकोतर, डिप्लोमा आदि
क्षेणी छात्रवृति
राज्य बिहार
योग्य बिहार के सभी छात्र
सत्र 2024-25
आवेदन मोड ऑनलाइन
आधिकारित वेबसाइट pmsonline.bih.nic.in

PMS Important date

  • ऑनलाइन आवेदन तिथि (Apply start) :- 7 जनवरी 2025
  • ऑनलाइन आवेदन कि अंतिम तिथि (last date online Apply):- 10 मार्च 2025
  • हार्ड कॉपी जमा करने हेतु तिथि:- घोषित किए जाने हेतु
  • ऑनलाइन आवेदन करेक्शन तिथि:- घोषित किए जाने हेतु

Post Matric Scholarship – पात्रता मापदंड

बिहार पीएमएस छात्रवृति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु निम्न पात्रता मापदंड को पूरा करना होगा –

  • आवेदक बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक कि वार्षिक आय 300,000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • कम से कम कक्षा 10वी उत्तीर्ण कर ली हो
  • इस योजना के लिए Sc, St, Obc और Ebc श्रेणी के छात्र हि ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Documents required for PMS 2025

बिहार पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति योजना 2024-25 हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज :-

  • आय प्रमाण-पत्र (आय प्रमाण पत्र अपने माता या पिता और विवाहित महिला अपने पति के नाम से बना सकते है)
  • आवेदक कि नवीनतम पासपोर्ट आकार फोटो
  • जाती प्रमाण-पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • 10 वी कक्षा कि अंक तालिका
  • गत वर्ष कक्षा कि अंक तालिका
  • चालू मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • फीस रसीद इत्यादि ।

PMS Application Form

बिहार पीएमएस छात्रवृति 2024-25 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आधिकारित वेबसाइट – pmsonline.bih.nic.in पर रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकते है।

How to Apply Post Matric Scholarship 2025 – ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

Bihar PMS Apply Online
Bihar PMS Apply Online

 

आधिकारित वेबसाइट- pmsonline.bih.nic.in पर जाए

  • सबसे पहले बिहार छात्रवृति पोर्टल कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए ।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया:-

bihar post matric scholarship registration

  • अब आपकी स्क्रीन पर “New Registration” विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करे ।
  • इसके बाद आवेदक का बेसिक विवरण जेसे आवेदनकर्ता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि ।
  • अंत मे पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिल जायगा ।

PMS Login करे:

Bihar PMS Login

  • पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति के लिए “registration id” और “Password” को डालकर pms online वेबसाइट पर लॉगिन करे
  • अब आपकी स्क्रीन पर “Apply online for Post Matric Scholarship (pms) 2024-25” विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
  • अब आपकी स्क्रीन पर “PMS Application Form” खुल जायगा।

आवेदन फॉर्म (Application form) भरे :-

  • बिहार स्कॉलरशिप फॉर्म खुलने के बाद अपना बेसिक विवरण जेसे आवेदक का नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार कार्ड, एजुकेशन योग्यता, बैंक विवरण आदि जानकारी दर्ज करे।

आवश्यक दस्तावेज (Document) अपलोड करे:-

  • आवेदन फॉर्म मांगे गए सभी दस्तावेज कि पीडीएफ (Size: 200kb) को अपलोड करे।

फॉर्म समीक्षा:-

  • अंत एक बार अपने फॉर्म मे फिल कि गई सभी जानकारी को चैक करें।
  • इसके बाद अंतिम रूप से फॉर्म को सबमिट कर दे।

Benefits: pms online 2025

 

 

 

PMS Online 2025: Important Link

PMS Apply Online SC, ST Registration | OBC, EBC Registration 
PMS Login SC, ST Login | OBC, EBC Login
Application, Home page Click here
PMS Notification Download Now
Official website pmsonline.bih.nic.in
Telegram

PMS Online help dask

  • Helpline Number: 9534547098, 7079202364, 8986294256
  • Email id: postmatricbiharhelp@gmail.com

 

 

 

सम्बंधित विवरण 

 
PFMS UP Scholarship Status कैसे चैक करे Click Here
UP Scholarship Login 2024-25: Fresh & Renewal Click Here
UP Scholarship Online Form 2024-25: Fresh & Renewal Click Here
Up Scholarship Application form Correction 2024-25 Click Here
UP Scholarship NPCI सत्यापन कैसे करे  👉 यहाँ देखें
UP Scholarship Digilocker सत्यापन कैसे करे  👉 यहाँ देखें
Home Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top