UP Scholarship NPCI Verification (सत्यापन) क्या है और इसे कैसे पूरा करें:- वे अभ्यर्थी जिन्होने उत्तर प्रदेश में स्कॉलरशिप (छात्रवृत्ति) प्राप्त करने के लिए आवेदन किया है आवेदन प्रकिया के कई चरणों मे से एक महत्वपूर्ण चरण है NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) सत्यापन। NPCI सत्यापन के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाता है कि आवेदक (छात्र) का बैंक खाता मे छात्रवृति राशि बैंक अकाउंट मे भेजने के लिए सही है। यहाँ पर आपको NPCI सत्यापन की प्रक्रिया के बारे मे विस्तार से जानकारी उपलब्ध करा दी गई है जिसके माध्यम से आप अपना सत्यापन आसानी से कर सकते है।
Up Scholarship NPCI Verification (सत्यापन)
वे सभी छात्र-छात्राएं जिन्होंने उत्तर प्रदेश मे समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया है या आवेदन कर कर रहे है आवेदन प्रकिया के दौरान “Npci सत्यापन करे” विकल्प है जिसका सत्यापन करना होता है। दोस्तो यूपी स्कॉलरशिप एनपीसीआई सत्यापन ऑनलाइन / ऑफलाइन दो तरीको कि जा सकती है। जिसके बारे मे निचे जानकारी उपलब्ध है, परतु इससे पहले आइये जानते है कि Npci kaya hota h.
NPCI सत्यापन क्या है?
NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया) भारत सरकार RBI और IBA द्वारा संचालित एक पहल है । जिसके माध्यम से खुदरा भुकतान और निपटान प्रणाली को सुरक्षित बनाता है तथा DBT के माध्यम से वित्तीय विवरण को संभालता है, NPCI सत्यापन के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाता है कि छात्र का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक है तथा आवेदक के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) द्वारा सरकारी सहायता भेजी जा सकती है।
UP Scholarship NPCI सत्यापन कैसे करे?
एनपीसीआई सत्यापन स्कॉलरशिप या फिर कोई अन्य सरकारी वित्तीय सहायता का लाभ लेने हेतु NPCI Verification करना अनिवार्य है। जिससे आपके खाते मे आसानी से राशि को भेजा जा सके। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) सत्यापन ऑनलाइन और ऑफलाइन दो तरीको से कि जा सकती है जिसके बारे मे यहाँ पर हम चर्चा करेंगे।
UP Scholarship NPCI Verification Online:
- सबसे पहले उत्तर प्रदेश छात्रवृति कि ऑफिसियल वेबसाइट – scholarship.up.gov.in पर जाए ।
- होम पेज पर रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड से अगर फ्रेश/ रिन्यूअल आवेदन लॉगिन करे ।
- अब आपके सामने Application status बार मे “NPCI सत्यापन हेतु” विकल्प पर क्लिक करे ।
- इसके बाद “Check NPCI Status” विकल्प पर क्लिक करे ।
- इसके बाद आपका सफलतापूर्वक सत्यापन पूरा हो जायगा ।
नोट : जैसा कि आपको पता है कि एनपीसीआई सत्यापन करने मे प्रॉब्लम आ रही है आपको बता दे कि अभी सत्यापन को लेकर कुछ सर्वर प्रॉब्लम आ रही है आप कुछ समय इंतजार करे इसके बाद आपकी प्रॉब्लम सॉल हो जाएगी।
NPCI+DBT Verification Application form कैसे भरे?
अगर आप एनपीसीआई+डीबीटी ऑनलाइन सत्यापन मे किसी प्रकार दिकत आ रही है तो आज हम आपको ऑफलाइन तरीके से अपना एनपीसीआई सत्यापन कर सकते है चाहे आपका खाता किसी भी बैंक अकाउंट मे क्यों ना हो।
- सबसे पहले आपको आपकी सम्बंधित बैंक अकाउंट मे खाता है उस बैंक मे जाना होगा।
- इसके बाद आपको NCPI आवेदन फॉर्म को बैंक से लेना होगा।
- एप्लीकेशन फॉर्म मे जो भी जानकारी पूछी जा रही है इसके बारे बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि जानकारी को दर्ज करे।
- इसके बाद नीचे अपने हस्ताक्षर करना होगा।
- सभी जानकारी को ध्यान से चैक करने के बाद अपने बैंक मे एनसीपीआई आवेदन फॉर्म को जमा कर दे। इसके बाद एक से दो दिन मे आपका सत्यापन पूर्ण हो जायगा।
How to Check NPCI+DBT Link Bank Account?
एनसीपीआई आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है या फिर नहीं चैक करने के लिए uidai.gov.in पर “Check aadhar bank link status” के विकल्प पर क्लिक चैक कर सकते है । NPCI Status चैक करने के लिए निचे दिए गए चरणों का पालन करे :-
- सबसे पहले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (uidai) पोर्टल कि आधिकारित वेबसाइट – uidai.gov.in पर जाए।
- होम पेज पर आने के बाद “aadhaar serves” विकल्प का चयन करे।
- इसके बाद आपके सामने Aadhar linking status विकल्प मे “check aadhar/ bank linking status” विकल्प पर क्लिक करे।
- अब आपको अपना आधार नंबर और कैपचा कोड डालकर “Send OTP” विकल्प पर क्लिक करे।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा गया है जिसको OTP बॉक्स मे डालकर “Submit” बटन पर क्लिक करे।
- अंत मे आपके सामने NPCI Status खुल जायगा जिसमे आप NPCI DBT Linking Status को देख सकते है।
Important Link
NPCI Status Check Link | Click here |
NPCI Verification link | Click here |
NPCI official website | npci.org.in |
सम्बंधित विवरण
PFMS UP Scholarship Status कैसे चैक करे | Click Here |
UP Scholarship Login 2024-25: Fresh & Renewal | Click Here |
UP Scholarship Online Form 2024-25: Fresh & Renewal | Click Here |
Up Scholarship Application form Correction 2024-25 | Click Here |
UP Scholarship NPCI सत्यापन कैसे करे | 👉 यहाँ देखें |
UP Scholarship Digilocker सत्यापन कैसे करे | 👉 यहाँ देखें |
Home | Click Here |