Pfms UP Scholarship Status, payment Status, Beneficiary status 2024-25: यूपी स्कॉलरशिप स्थिति को PFMS (Public financial management system) आधिकारित pfms.nic.in पोर्टल के माध्यम से सरकारी योजना व छात्रवृति का पैसा चैक करने के लिए विकसित किया गया है। यहाँ पर UP Scholarship Status को चैक कर सकते है। जिन छात्र-छात्राओं ने उत्तर प्रदेश मे पोस्ट मेट्रिक और दास्मोत्तर पाठ्यक्रम के लिए फ्रेश और रिन्यूअल आवेदन किया वह छात्र PFMS के माध्यम से UP Scholarship status को सार्वजनिक वित्तीय प्रणाली (पीएफएमएस) वेबसाइट का उपयोग करके छात्रवृति स्टेटस चैक कर सकते है।

UP Scholarship Status 2025
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित यूपी छात्रवृति योजना के तहत जिन छात्र-छात्राओं उत्तर प्रदेश के किसी भी पाठ्यक्रम (स्नातक, स्नातकोत्तर, प्रमाण पत्र, डिप्लोमा और अन्य पाठ्यक्रम) के लिए फ्रेश ऑनलाइन आवेदन या रिन्यूअल आवेदन किया है वह सभी छात्र-छात्राएं उत्तर प्रदेश मे UP Scholarship Status चैक करना चाहते है। उत्तर प्रदेश आवेदन स्थिति को देखने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके देख सकते है। और उत्तर प्रदेश (UP) छात्रवृति भुकतान स्थिति देखने के लिए निचे विस्तार से जानकारी उपलब्ध है।
Up Scholarship Status Overview
Name | UP Scholarship Status 2024-25 |
Scheme | UP Scholarship |
Beneficiary | SC, ST, OBC, General, Minority Category Poor people |
Academic year | 2024-25 |
Category | Sarkari Yojana (Scholarship) |
State | Uttar pardesh (UP) |
Country | India |
Official website | scholarship.up.gov.in |
UP Scholarship Status latest news
उत्तर प्रदेश (यूपी) सरकार द्वारा संचालित यूपी छात्रवृति आवेदन करने वाले छात्रों का आवेदन स्थिति मे “Verified by bank” देखा रहा है और pfms स्टेटस Approval by Agency विकल्प मे Approved तथा Status of Beneficiary स्टेटस मे Updated शो होने वाले छात्रों पैसा आना शुरू हो गया है जो आप बैंक अकाउंट मे चैक कर सकते है। अभ्यर्थी अपनी आवेदन भुकतान स्थिति pfms की वेबसाइट पर चैक कर सकते है।
यूपी छात्रवृति स्थिति चैक करने के लिए आवश्यक दस्तावेज –
- बैंक का नाम
- बैंक अकाउंट नंबर
- मोबाइल नंबर
- एप्लीकेशन नंबर
PFMS से Up Scholarship Status जाँच प्रक्रिया –
उत्तर प्रदेश (यूपी) छात्रवृति 2024-25 भुकतान स्थिति PFMS कि आधिकारित वेबसाइट पर आसानी से देख सकते है PFMS से up scholarship status देखने के लिए निचे दिए गए चरणों कर पालन करे –
1. सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र मे PFMS की आधिकारिक वेबसाइट- https://pfms.nic.in को खोले।
2. इसके सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (Public Financial Management System) की पोर्टल पर आने के बाद दाई और menu बार दिखाई देगा उस क्लिक करे।
3. मेनू बार मे क्लिक करने के बाद आपके सामने “Payment Status” का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
4. अब आपके सामने ‘Know Your Payments’ विकल्प पर क्लिक करें।
5. अब आपने सामने एक नया विंडो खुल जायगा जिसमे आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर और बैंक का नाम चुनना होगा, जो आपने स्कॉलरशिप आवेदन करते समय दिया था।
6. इसके बाद सत्यापन के लिए दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें और ‘Search’ बटन पर क्लिक करें।
7. अब आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार PFMS UP स्कॉलरशिप स्टेटस की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी। यहां पर आपको आवेदन स्टेटस और आपकी स्कॉलरशिप की राशि जारी हुई है या नहीं इसके बारे मे जानकारी मिल जाएगी।
8. अंत मे स्कॉलरशिप स्टेटस कि PDF को download कर सकते है ।
UP Scholarship Beneficiary Status कैसे चैक करे?
- सबसे पहले सार्वजनिक विद्या प्रणाली के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे
- पोर्टल के होम पेज पर आने के बाद “payment status” पर क्लिक करें
- इसके बाद “DBT Status Tracker” लिंक पर क्लिक करे।
- इसके बाद पीएफएमएस स्टेटस चेक विंडो खुल जाएगा, जिसमे केटेगरी विकल्प मे Any Other External System का चयन करे
- इसके बाद Beneficiary Validation बॉक्स मे टिक करे
- इसके बाद अपनी “Application id” और सुरक्षा कोड़ डालकर “Search” बटन पर क्लिक करे।
- अंत मे आपकी स्क्रीन पर यूपी स्कॉलरशिप लाभार्थी सत्यापन स्टेटस खुल जायगा ।
How to Check UP Scholarship Status by Umang App?
सबसे पहले आपको Google play stor पर Umang App लिखकर search करना होगा।
इसके बाद Right side मे install बटन पर क्लिक करके अपने फोन मे इनस्टॉल करे
अब आपको अपना Mobile Number डालकर login कर देना है
अब आप umang aap के डेसबोर्ड पर पहुंच जायगे, और आपकी स्क्रीन पर एक Search बार दिखाई देगा, उसमे PFMS को सर्च करे
अब निचे “Know your payment” का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे
अब आपको एक नये पेज खुलेगा, जिसमे अपनी बैंक का नाम, बैंक खाता संख्या और सुरक्षा कोड़ डाले ।
अब निचे “Submit” बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे
अब अंत आपकी स्क्रीन पर Scholarship Status खुल जायगा ।
PFMS क्या है
PFMS (full form: Public Financial Management System): भारत सरकार द्वारा संचालित एक वेब पोर्टल के रूप मे सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है जिसको वित्त मंत्रालय द्वारा इसका निर्माण किया गया। Pfms का उपयोग बैंक खातों मे फंड ट्रांसफर करना, वित्तीय निगरानी, लेन देन ट्रकिंग, बैंक खातों का सत्यापन तथा सरकारी योजनाओ की वित्तीय सम्बंधित जानकारी को पारदर्शिता साँझा करना आदि महत्वपूर्ण कार्य के pfms पोर्टल की शरुआत की गई। इसके अलावा आप उत्तर प्रदेश छात्रवर्ती स्टेटस को भी आप आसानी से चैक कर सकते है।
Important Links
UP Scholarship Payment Status Link | Update Soon |
Up Scholarship Form/Payment Status Check Link | Server 1
Server 2 |
Home | scholarship.up.in |
PFMS Up Scholarship Status कैसे चैक करे?
Ans. उत्तर प्रदेश छात्रवृति 2024-25 भुकतान स्थिति (Status) Pfms की आधिकारित वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नंबर और बैंक खाता नंबर डालकर लॉगिन करके आप स्टेटस देख सकते है।
UP Scholarship 2025 कब आएगा?
Ans. उत्तर प्रदेश छात्रवृति समाज कल्याण विभाग द्वारा डालना शुरू कर दिया है जिन छात्रों ने छात्रवृति योजना मे भाग लिया है उन सभी का पैसा 21/09/2025 तक डाल दिया जायगा।
यूपी स्कॉलरशिप OBC, SC, ST, Gen, Min का पैसा कब तक आएगा?
Ans. उत्तर प्रदेश यूपी छात्रवृति 2024-25 OBC, SC, ST, Gen, Min का पैसा 21 सितम्बर 2025 तक सभी छात्रों का पैसा सीधा बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर कर दिया जायगा। जिन्होंने 15 जनवरी से 31 मार्च 2025 तक आवेदन किया उनका 21 सितम्बर 2025 तक PFMS द्वारा पैसा डाला जायगा।
How to check UP Scholarship Status from pfms?
Ans. To check the PFMS (Public Financial Management System) status for UP scholarship run by the Uttar Pradesh Social Welfare Department, you will have to click on the “Know your Payment” option on the PFMS website pfms.nic.in, and you can check the status online by entering your bank account number and bank name. Apart from this, you can check the status by logging in with your registration number, date of birth, and password on the official website scholarship.up.gov.in.
सम्बंधित विवरण
PFMS UP Scholarship Status कैसे चैक करे | Click Here |
UP Scholarship Login: Fresh & Renewal | Click Here |
UP Scholarship Online Form 2025-26: Fresh & Renewal | Click Here |
Up Scholarship Application form Correction 2025-26 | Click Here |
UP Scholarship NPCI सत्यापन कैसे करे | 👉 यहाँ देखें |
UP Scholarship Digilocker सत्यापन कैसे करे | 👉 यहाँ देखें |
Home | Click Here |