SSP Rajasthan Pension yearly verification 2024-25 – पेंशन का वार्षिक सत्यापन

Rajasthan Pension yearly verification (पेंशन का वार्षिक सत्यापन) 2024-25: राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के बुजुर्ग, विधवा, विकलांग और असहाय नागरिकों के लिए विभिन्न तरह की पेंशन योजनाएं चलाती है। इन योजनाओ का उद्देश्य आर्थिक सहायता प्रदान करना है जो अपनी दैनिक जरूरतो को पूरा करने में असमर्थ हैं। राज्य सरकार द्वारा पेंशन वार्षिक सत्यापन (pension yearly verification) कार्यक्रम तहत यह सुनिश्चित करता है कि पेंशन का लाभ सही व्यक्ति को मिल रहा है या फिर नहीं, इसलिए सरकार द्वारा वार्षिक सत्यापन की प्रक्रिया अपनाती है।

Rajasthan Pension Yearly Verification
Rajasthan Pension Yearly Verification

वार्षिक सत्यापन का अर्थ क्या होता है – पेंशनधारक को हर साल अपना पेंशन का सत्यापन करवाना होता है, जिससे यह सिद्ध हो सके कि पेंशन लेने वाले व्यक्ति अभी पेंशन पाने के योग्य है। यहाँ पर राजस्थान पेंशन के वार्षिक सत्यापन से संबंधित निचे विस्तार से जानकारी देंगे, जिसमें सत्यापन, कारण, सत्यापन प्रक्रिया और दस्तावेजों आदि के बारे में चर्चा करेंगे।

राजस्थान पेंशन वार्षिक सत्यापन 2025 के लिए क्यों जरूरी है

[Rajssp] राजस्थान वार्षिक सत्यापन कार्यक्रम का उदेश्य सरकार द्वारा यह सुनिश्चित किया जाता है कि पेंशन का लाभ सही व्यक्ति को मिल रहा है या फिर नहीं।

Important date

Name rajssp pension verification 2024-25
Government Rajasthan state government
Category pension
Raj Pension verification start date 1st November 2024
Rajasthan Pension verification last date 31 December 2024
Pension name old age pension
Section 2024-25
Official website ssp.rajasthan.gov.in

वार्षिक सत्यापन हेतु आवश्यक दस्तावेज

पेंशन का वार्षिक सत्यापन करने हेतु (pension renewal) आवश्यक दस्तावेज जमा करने होते है जो निचे निम्नलिखित है –

  • पेंशन आईडी
  • पीपीओ आईडी
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पहचान पत्र
  • बायोमेट्रिक फिंगर पैड

नोट: अगर पेंशनधारी कि मृत्यु हो गई है तो परिजन को मृत्यु प्रमाण पत्र जमा करना होगा। जिससे पेंशनर कि पेंशन बंद कि जा सके।

Rajasthan pension verification processes Online

राजस्थान वार्षिक सत्यापन पेंशन प्रकिया बहुत सरल है सत्यापन हेतु आपके पास “aadhar face rd” और “rajasthan Social pension” एप्लीकेशन आपको play store से डाउनलोड करना होगा। इसके बाद निचे दी गए चरणो का पालन करे :-

चरण 1. सबसे पहले अपने मोबाइल phone/desktop पर “Rajasthan social pension” एप्लीकेशन को खोले।

Rajasthan Social Pension

चरण 2. Apk के होम पेज पर आने के बाद “वार्षिक सत्यापन” विकल्प पर क्लिक करे

Rajssp pension verification

चरण 3. इसके बाद पंजीकृत मोबाइल डालने का विकल्प दिखाई देगा जिसमे अपना “registration mobile number” डालकर Send OTP विकल्प पर क्लिक करे

चरण 4. इसके बाद एक नया window खुल जायगा जिसमे “Face waise” विकल्प पर क्लिक करे तथा फेस agree पर ब्लू टिक करे

चरण 5. अब आपके सामने face capture का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करे

चरण 6. अब आपको पेंशनर का चेहरा को स्कैन करना होगा

चरण 7. अब आपके सामने पेंशन घोषणा पत्र दिखाई देगा जिसमे अपने अपने अनुसार विकल्प का चयन करे

चरण 8. फिर अंतिम रूप से सत्यापन बटन पर क्लिक करे, तथा फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल ले।

Important Links

Rajasthan pension verification direct link Click here
Rajasthan social pension apk download link Click here
 AadharfaceRD Apk Download Click here

राजस्थान पेंशन सत्यापन कि अंतिम तारीख क्या है?

राजस्थान वार्षिक सत्यापन पेंशन 2024-25 के लिए अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 रखी गई है आवेदक पीपीओ आईडी और रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर से सत्यापन  कर सकते है।

 

 

सम्बंधित विवरण 

 
PFMS UP Scholarship Status कैसे चैक करे Click Here
UP Scholarship Login 2024-25: Fresh & Renewal Click Here
UP Scholarship Online Form 2024-25: Fresh & Renewal Click Here
Up Scholarship Application form Correction 2024-25 Click Here
UP Scholarship NPCI सत्यापन कैसे करे  👉 यहाँ देखें
UP Scholarship Digilocker सत्यापन कैसे करे  👉 यहाँ देखें
Home Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
Scroll to Top
Telegram Icon