UP 10th Class Scholarship: उत्तर प्रदेश मे निवास करने वाले सभी छात्र जिन्होंने यूपी बोर्ड मे 10वी कक्षा मे अपना एडमिशन लिया है और यूपी स्कॉलरशिप के तहत 10th Scholarship के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा किया है वह सभी छात्र अपनी यूपी 10वी कक्षा कि छात्रवृति का इंतजार कर रहे है। जिन छात्रों ने पहले चरण मे अपना आवेदन किया था उनका पैसा लगभग सभी छात्रों का आ गया है । जिन छात्रों ने दिसंबर 2024 व जनवरी 2025 के आस पास आवेदन किया है उनका पैसा 22 मार्च 2025 को आना शुरू हो गया है।

ऐसे छात्र जो कक्षा 10वी के है उनका पैसा अभी तक नहीं आया है वह छात्र परेशान न हो, आपका पैसा समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश 31 मार्च 2025 तक आपके बैंक खाता संख्या मे डाल दिया जायगा।, इसके अलावा आपको यहाँ पर अपना 10वी कक्षा आवेदन स्थिति को चैक करना भी बताएगे जिससे आप अपनों छात्रवृति का पैसा से सम्बंधित जानकारी ले सकते है ।
Up 10th Class Scholarship
उत्तर प्रदेश के सभी छात्र -छात्रा जिन्होने छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है वह अपनी 10th class Scholarship Status को चैक करने के लिए समाज कल्याण विभाग कि आधिकारित वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म दिनांक डालकर लॉग इन करके चैक कर सकते है। और अपनी स्कॉलरशिप स्टेटस से पता कर पाएगे कि आपका स्टेटस वेरीफाइड हुआ या नहीं या फिर आपके आवेदन फॉर्म मे किस प्रकार कि त्रुटी है । सभी प्रकार कि जानकारी ले पाएगे।
Up Scholarship 10th Class
दोस्तो, यहाँ पर आपको उत्तर प्रदेश 10वी कक्षा का छात्रवृति का स्टेटस को दो तरीको से बताएगे, जिसमे आप अपनी छात्रवृति आवेदन स्थिति को देख पाएगे और दूसरा तरीके से आप अपनी छात्रवृति के पेमेंट सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर पाएगे।
Up 10th Class Scholarship आवेदन स्थिति कैसे देखे?
सबसे पहले उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग के आधिकारित वेबसाइट पर विजिट करें
ऑफिस पर आने के बाद स्टूडेंट विकल्प पर क्लिक करें
अब आपकी स्क्रीन पर फ्रेश एवं रिन्यूअल लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा जिसमें से अपने आवेदन के अनुसार चयन करें
पफ्रेश login या रिन्यूअल लॉगिन में से विकल्प पर क्लिक करने के बाद, आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा जिसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डेट ऑफ बर्थ सुरक्षा को डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें
अब आपकी स्क्रीन पर उत्तर प्रदेश दसवीं कक्षा का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा, निचे स्क्रॉल करने “check current status” बटन पर क्लिक करें
अब आपकी स्क्रीन पर उत्तर प्रदेश दसवीं कक्षा का अपना स्टेटस खुल जाएगा
PFMS पर 10th Calss Status कैसे चैक करे
सबसे पहले पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम प्रणाली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
ऑफिस बनाने के बाद पेमेंट स्टेटस विकल्प पर क्लिक करें
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक ड्रॉप डाउन मेनू खुलेगा जिसमें Know your payment पर क्लिक करे
इसके बाद अपना बैंक का नाम, बैंक खाता नंबर और सुरक्षा कोड़ डालकर “Send otp” पर क्लिक करें
ओटीपी दर्ज करने के बाद आपकी स्क्रीन पर उत्तर प्रदेश 10वी कक्षा का पेमेंट स्टेटस खुल जायगा ।
Important Links
10 class Scholarship Application Status check link | Click here |
Check 10th class pfms Status link | Click here |
Home | Click here |
सम्बंधित विवरण
PFMS UP Scholarship Status कैसे चैक करे | Click Here |
UP Scholarship Login 2024-25: Fresh & Renewal | Click Here |
UP Scholarship Online Form 2024-25: Fresh & Renewal | Click Here |
Up Scholarship Application form Correction 2024-25 | Click Here |
UP Scholarship NPCI सत्यापन कैसे करे | 👉 यहाँ देखें |
UP Scholarship Digilocker सत्यापन कैसे करे | 👉 यहाँ देखें |
Home | Click Here |