[Registration] UP Scholarship Application Form 2025-26: Fresh & Renewal

Up Scholarship Application Form 2025-26 के लिए जो छात्र ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वे ऑनलाइन माध्यम से आधिकारित वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर “registration” कर सकते है। जो छात्र उत्तर प्रदेश छात्रवृति योजना के तहत अपना फ्रेश/रिन्यूअल रजिस्ट्रेशन करना चाहते है। उनके लिए यहाँ पर विस्तार जानकारी दी गई जिसके आप यूपी स्कालरशिप 2024-25 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे। यहाँ पर Pre-Matric & Post-Matric Online Apply 2024-25 आवेदन से जुडी सम्पूर्ण जानकारी निचे दी गई है।

UP Scholarship Apply Online
UP Scholarship Apply Online 2025-26

UP Scholarship Online Apply 2025

यूपी स्कॉलरशिप योजना नवीनतम सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश द्वारा 10 जुलाई 2025 से शुरू किए जाएंगे। उत्सुक छात्र-छात्राएं आधिकारित अधिसूचना जारी होने के पश्चात आवेदन कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश स्कालरशिप योजना सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 जुलाई से 31 दिसंबर 2024 तक किए गए थे। फ्रेश छात्र यूपी छात्रवृति कि आधिकारित वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर Registration करके अपनी User id और Password से Login करके करके आवेदन कर सकते है। इसके अलावा समकक्षा के लिए Renewal कर सकते है ।

Up Scholarship 2024-25 Summery

Name Up Scholarship
Conduct by  Social Welfare Department (SWD)
Category Government Scholarship yojana
Location UP (Utar Pradesh)
Mode Online
Age limit No required
Application fees Nill
Online Apply Last date 31 December 2024
Year 2024-25
Official website

Up Scholarship 2025-26: महत्वपूर्ण तिथि

Event date
UP Scholarship 2025-26 online Apply Start date 10 July 2025
Last date for Registration December 2025
Last date to fill the form December 2025
Last date for submission of hard copy to the college 01/01/2026
Application Correction 02/01/2026
Apply mode Online
Official website scholarship.up.gov.in

Up scholarship 2024-25: important date

Scholarship date
UP Pre-Matric Scholarships (Class 9 and Class 10) 1st july to 31 December 2024
UP Pre-Matric Scholarships Correction Form (Class 9 and Class 10) 10th December 2024
UP Post-Matric Scholarships (Class 11 and Class 12) 1st July to 31 October 2024
UP Post-Matric Scholarships Correction Form (Class 11 and Class 12) 15th November 2024
Help line

यूपी स्कॉलरशिप 2025-26 आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप उत्तर प्रदेश स्कालरशिप सरकारी योजना के लिए आवेदन करने कि सोच रहे है तो आपके मन मे ख्याल जरूर आया होगा कि ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कोनसे जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। Document required for up Scholarship 2025-26:

  • आधार कार्ड
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक (बचत खाता)
  • गत वर्ष कि मार्कशीट
  • राशन कार्ड कॉपी।
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • इनरोलमेंट नंबर

UP Scholarship Application Form 2025 कैसे भरे

उत्तर प्रदेश, यूपी छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए समाज कल्याण विभाग कि आधिकारित वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद अपने पाठ्यक्रम के अनुरूप यूपी स्कॉलरशिप 2025-26 के लिए आवेदन पत्र को ऑनलाइन भर सकते है । उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप के लिए आवेदन फॉर्म भरने के बारे मे निचे विस्तृत जानकारी दी गई है।

चरण1. सबसे पहले उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली कि आधिकारित वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर विजिट करे।

चरण2. आधिकारिक वेबसाइट को खुलने के बाद लेफ्ट साइड मे Menu बार मे “Student” का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करे ।

चरण3. इसके बाद आपके सामने एक ड्रॉप डाउन मेनू ओपन होगा जिसमें “Registration” का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करे ।

चरण4. इसके बाद आपके सामने एक नया विंडो ओपन होगा जिसमें General, OBC, SC, ST और Minority श्रेणी के अनुसार अपनी केटेगरी के अनुसार “Up Scholarship Registration” लिंक पर क्लिक करे।

चरण5. अपने पाठ्यक्रम के अनुसार स्कॉलरशिप का चुनाव करे

  • Prematric Student Login:
  • Intermediate Student Login:
  • Postmatric Other Than Inter Student Login:
  • Postmatric Other State Student Login:

अपनी कक्षा के अनुसार जिस कक्षा या अन्य कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते है उस लिंक पर क्लिक करे, इसके आपकी स्क्रीन पर UP Registration Form 2025-26 खुल जाएगा।

अब आपको अपनी बेसिक जानकारी जैसे:-

  • जिला
  • शिक्षण संस्थान
  • जाती समूह
  • धर्म
  • छात्र / छात्रा का नाम (हाईस्कूल प्रमाणपत्र के आधार पर)
  • पिता का नाम
  • माता का नाम
  • जन्मतिथि (हाईस्कूल प्रमाणपत्र के आधार पर) (dd/mm/yyyy)
  • लिंग
  • विवाहिता की स्थिति में यदि नाम में परिवर्तन है, तो आधार में अंकित परिवर्तित नाम लिखें
  • हाई-स्कूल उत्तीर्ण करने का वर्ष
  • हाई-स्कूल बोर्ड
  • हाई-स्कूल बोर्ड का अनुक्रमांक
  • विद्यालय / सँस्था का नाम व पता (हाईस्कूल विद्यालय का नाम)
  • मोबाइल नंबर (आधार नंबर से लिंक)
  • दूरभाष नं0. (एस टी डी कोड सहित) आदि ।

चरण 6. सभी जानकारी दर्ज करने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करे ।

चरण7. अंतिम रूप फॉर्म सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने अपने फार्म के रसीद ओपन हो जाएगी। अपने फॉर्म अप स्कॉलरशिप का प्रिंट आउट जरूर निकले।

चरण8. फॉर्म सबमिट होने के बाद अपने रजिस्ट्रेशन आईडी, पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।

Important Links

Current Section 2024-25
Apply Online Click here

[Link Active soon]

Login Click here
Home Click here

2025 मे यूपी स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होंगें?

Ans. UP Scholarship 2025-26 हेतु Gen, OBC, SC, ST और Minority के छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई 2025 मे शुरू होंगें।

सम्बंधित विवरण 

 
PFMS UP Scholarship Status कैसे चैक करे Click Here
UP Scholarship Login 2024-25: Fresh & Renewal Click Here
UP Scholarship Online Form 2024-25: Fresh & Renewal Click Here
Up Scholarship Application form Correction 2024-25 Click Here
UP Scholarship NPCI सत्यापन कैसे करे  👉 यहाँ देखें
UP Scholarship Digilocker सत्यापन कैसे करे  👉 यहाँ देखें
Home Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top