UP Scholarship OTR Registration 2025-26

Up scholarship otr registration 2025: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित यूपी स्कॉलरशिप सत्र 2025-26 के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR ) अनिवार्य  कर दिया है इस प्रक्रिया मे छात्र को एक बार रजिस्ट्रेशन करना होता है इसके बाद छात्र अपनी छात्रवृति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है OTR Registration करने के लिए आपके पास आधार कार्ड नंबर, आधार से लिंक मोबाइल नंबर और बैंक खाता होना आवश्यक है रजिस्ट्रेशन समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश कि आधिकारित वेबसाइट के माध्यम से आसानी से किया जा सकता है। और विस्तार से जानकारी नीचे दी गई है ।

UP Scholarship OTR Registration 2025

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी स्कॉलरशिप के लिए OTR Registration लागू कर दिया है जिसके माध्यम से छात्र अपनी व्यक्तिगत जानकारी और बैंक खाता सम्बंधित जनकारी दर्ज करके हर साल छात्रवृति योजना का लाभ ले सकते है और नवीनतम वर्ष के लिए बार बार रजिस्ट्रेशन करने कि आवश्यकता नहीं है। यूपी स्कॉलरशिप ओटीआर रजिस्ट्रेशन का मुख्य उदेश्य पारदर्शीता, समय कि बचत और आवेदन को सरल बनना है।

Utar pardesh Scholarship OTR Registration Overview

Name Up Scholarship OTR Registration
Dipartment Smaj kalyan vibhag
Section 2025-26
Category Scholarship
Mode Online
Location Uttar Pardesh
Status Available
Helpline
Official website

Documents required for UP Scholarship OTR Registration 2025-26

OTR रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यकताएँ:

  • सक्रिय मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड संख्या
  • आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर (e-KYC के लिए)

Up scholarship otr registration kaise kare

शैक्षणिक सत्र 2025-26 मे उत्तर प्रदेश छात्रवृति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली के आधिकारित पोर्टल पर OTR (One time Registration) करना अनिवार्य है। यूपी स्कॉलरशिप ओटीआर रजिस्ट्रेशन करने के लिए निचे दिए गए चरणो का पालन करे –

OTR Registration करने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित समाज कल्याण विभाग कि आधिकारित वेबसाइट पर www.scholarship.up.gov.in पर विजिट करे ।

पोर्टल के होम पेज पर आने के बाद आपकी स्क्रीन पर “OTP पंजीकरण करे” बटन पर क्लिक करे।

UP Scholarship One Time Registration link

अब आपकी स्क्रीन पर यूपी स्कॉलरशिप सत्र 2025-26 ओटीआर रजिस्ट्रेशन सम्बंधित कुछ गाइडलाइन को allow करना होगा । तथा नीचे दिए गए बॉक्स को को I Agree यानी बॉक्स मे (✅) चिन्ह का पर टिक करना होगा। तथा Process बटन पर क्लिक करे ।

अब आपकी स्क्रीन पर OTR Registration सम्बंधित पेज खुल खुल जाएगा । जिसमे आपको

  •  Mobile verification
  •  E kyc
  • Final OTR

करना होगा ।

👉 Mobile Verification:

Mobile Veryfication

  1. मोबाइल सत्यापन विकल्प मे आपको अपना जाति/ वर्ग ( अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर), अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक वर्ग, सामान्य वर्ग) का चुनाव करना होगा।
  2. अब निचे दिए गए विकल्प मे अपना मोबाइल नंबर को दर्ज करना है जो आधार कार्ड से लिंक है ।
  3. निचे दिए गए बॉक्स मे सुरक्षा कोड़ को दर्ज करना होगा, इसके बाद Genrate OTP बटन पर क्लिक करे। अब अपना OTP दर्ज करके Veriyfy OTP पर क्लिक करे।

👉 E – KYC:

1.यूपी छात्रवृति E KYC के लिए सबसे पहले अपना आधार कार्ड नंबर को दर्ज करना है एवं निचे दिए गए कैपचा कोड़ को डालकर Submit button पर क्लिक करे ।

E-KYC2. अब आपकी स्क्रीन पर “मैं आधार संख्या धारक, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के माध्यम से जनसांख्यिकीय एवं आधार ओ०टी०पी० अधिप्रमाण का उपयोग अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / सामान्य वर्ग / पिछड़ा वर्ग /अल्पसंख्यक वर्ग छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश योजना में करने हेतु अपनी सहमति प्रदान करता / करती हूँ। मै आधार अधिनियम २०१६ की धारा ७ के अधीन अधिसूचित सरकारी कल्याण योजना के लिए डी० बी०टी० के माध्यम प्रसुविधयों के सवितरण के लिए अपने आधार संख्या का उपयोग करने के लिए भी अपनी सहमति प्रदान करता / करती हूँ। आधार के प्रयोजन के सम्बन्ध में मुझे स्थानीय भाषा में स्पष्ट किया जा चूका हैं।” इस तरह का पॉप अप आ जाएगा। जिसमे OK और Cancel बटन दिखाई देगा, आपको OK बटन पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर digilocker कि वेबसाइट पर रिडायरेक्ट कर दिया जायगा, जहाँ पर आपको अपना आधार वेरीफिकेशन करना होता है तथा कुछ परमिशन को allow करना होता है।

Final OTR: 

अंत मे आपकी स्क्रीन पर OTR Registration number खुल जाएगा । तथा आपके मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन आईडी भेज दी जाएगी ।

Important Link

Up Scholarship OTR  Registration link Click here
Home Click here

 

 

सम्बंधित विवरण 

 
PFMS UP Scholarship Status कैसे चैक करे Click Here
UP Scholarship Login 2024-25: Fresh & Renewal Click Here
UP Scholarship Online Form 2024-25: Fresh & Renewal Click Here
Up Scholarship Application form Correction 2024-25 Click Here
UP Scholarship NPCI सत्यापन कैसे करे  👉 यहाँ देखें
UP Scholarship Digilocker सत्यापन कैसे करे  👉 यहाँ देखें
Home Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top