UP Scholarship Registration 2025-26 – Apply Online

UP Scholarship Registration 2025:  उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी स्कॉलरशिप योजना कि शुरुआत कि गई । योजना का लाभ मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के सभी छात्र-छात्राएं एवं अन्य राज्य के छात्रा लाभ ले सकते है। यूपी स्कॉलरशिप के लिए फ्रेश ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा। चाहे आप किसी भी पाठ्यक्रम के ऑनलाइन आवेदन कर क्यों न रहे हो। यहाँ पर up scholarship 2025-26 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे मे विस्तृत जानकारी निचे दी गई है। जिसकि सहायता से आप अपना यूपी छात्रवृति का पंजीयन कर सकते है।

UP Scholarship Registration 2025

राज्य मे अध्ययन करने वाले सभी Gen, OBC, Min, SC, ST श्रेणी के छात्र जिन्होंने नवीनतम सत्र 2025-26 मे अपना एडमिशन लिया है उनके लिए उतर प्रदेश मे यूपी स्कॉलरशिप 2025-26 के लिए Online Form  कक्षा 9th, 10th, 11th और 12th के लिए 2 जुलाई 2025 से 30/10/2025 तक और स्नातक एवं स्नात्तकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए 10 जुलाई 2025 से अंतिम तिथि 20/12/2025 तक छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है ।

नाम यूपी स्कॉलरशिप
विभाग समाज कल्याण विभाग
वित्तीय वर्ष 2025-26
श्रेणी छात्रवृति
मोड ऑनलाइन
पोस्ट श्रेणी यूपी स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन
छात्रवृति पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृति
हेल्पलाइन लाइन नंबर Update soon
वेबसाइट scholarship.up.gov.in

Up Scholarship Registration Lastest News

समाज कल्याण विभाग द्वारा राज्य मे छात्रवृति सत्र 2025-26 के लिए OTR रजिस्ट्रेशन लागू कर दिया है अगर आप फ्रेश या रिन्यूअल अभ्यार्थी है तो आपको विभाग कि वेबसाइट पर सबसे पहले OTR (One Time Registration) करना होगा। इसके बाद आवेदन कर सकेंगे ।

UP Scholarship Registration Kisko Karna h?

वे सभी छात्र एवं छात्राएं जो उतर प्रदेश मे छात्रवृति के लिए पहली बार आवेदन कर रहे है उन सभी अभ्यार्थी को अपना यूपी छात्रवृति वेबसाइट पर पंजीयन करना होगा, ऐसे छात्र जिन्होंने up Scholarship 2024 मे अपना रजिस्ट्रेशन किया है उनको केवल OTR पंजीयन कारना होगा। जिससे अपने OTR Number और रजिस्ट्रेशन नंबर कि मदत से लॉगिन करके फॉर्म को रिन्यूअल कर सकते है ।

Up Scholarship 2025 Important date

Up Scholarship Registration 2025-26: important date

Pre-matric Scholarship important date:

  • Up Scholarship Apply Online: 2 july 2025
  • Last date registration: 30 October 2025
  • Final print: 31 October 2025
  • Hard Copy Submit date: 4th November 2025

 

Post Matric:

Event Date
Online Apply Start date 10th July 2025
Last date registration 20th December 2025
Final Submit form date 12/07/2025 to 23/12/2025
Hard Copy Submit daye 24th December 2025
Application Correction start date 23 January 2026
Application Correction Last date 28/01/2026
Application Correction hard Copy Submit date 23 January to 28 January 2026
Official website scholarship.up.gov.in

Documents required for Up Scholarship 2025-26

यूपी प्री मेट्रिक और पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छात्र के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पास बुक
  • पिछले वर्ष कि अंक तालिका
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र इत्यादि ।

UP Scholarship Registration 2025

यूपी स्कॉलरशिप सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्रों को सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए  निचे विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

सबसे पहके उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग की आधिकारित वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर विजिट करे

होम पेज पर आने के बाद Student Section देखने को मिलेगा उस पर long press करे

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर “Registration” का विकल्प दिखाई देगा उस क्लिक करे

अब आपकी स्क्रीन पर Student Registration 2025-26 पेज खुल जाएगा, और यहाँ अपनी कास्ट केटेगरी SC, Sat, OBC, General एवं minority के अनुसार बॉक्स दिखाई देगा । जिसमे निम्नलिखित लिंक दिए गए होंगे-

UP Scholarship Student Registration Page

  • Prematric (Fresh): Pre Matric विकल्प का उपयोग वे सभी छात्र-छात्राएं करेंगे जो कक्षा 9वी और 10वी मे एडमिशन लिया है और छात्रवृति लेना चाहते है।
  • Postmatric Intermediate (Fresh):इस विकल्प का उपयोग वे छात्र करेंगे जिन्होंने कक्षा 11वी एवं 12वी एडमिशन लिया है और शिक्षा हेतु छात्रवृति लेना चाहते है।
  • Postmatric Other Than Intermediate (Fresh): इस विकल्प का उपयोग वे छात्र करेंगे जिन्होंने 12th कक्षा उत्तीर्ण कर ली है और अब BA (UG), PG, Diploma, Certificate या कोई Course करना चाहते है।
  • Postmatric Other State (Fresh): इस विकल्प का उपयोग उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्य के छात्र जो यूपी मे किसी पाठ्यक्रम के लिए एडमिशन लिया है वह सभी छात्रा इस विकल्प का उपयोग कर सकते है ।

अब यहाँ पर अपनी Gen, OBC, Min, SC, ST श्रेणी के अनुसार कक्षा 9, 10, 11, 12 और स्नातक, स्नात्तकोत्तर पाठ्यक्रम का चुनाव करे ।

अब आपकी स्क्रीन पर एक नया विंडो खुलेगा, जहाँ पर आपको अपना OTR Registration Number को दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक करे।

इसके बाद अपने स्क्रीन पर UP Scholarship 2025-26 Registration Form खुल जाएगा।

UP Scholarship Registration Form

जहाँ पर छात्र का नाम, माता -पिता का नाम, आपको जिला, शिक्षण संस्थान, जाति या समूह, धर्म, जन्मतिथि, हाई स्कूल उत्तीर्ण वर्ष, हाईस्कूल अनुक्रमांक, विद्यालय या संस्था का नाम, चालू मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और एक लॉगिन हेतु पासवर्ड दर्ज करना होगा ।

सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे

अब अंतिम रुओ preview देखने के बाद सबमिट करे और अब आपकी स्क्रीन पर आपकी रजिस्ट्रेशन स्लिप खुल जाएगी ।

Important Link

UP Scholarship Registration Link Click here
UP Scholarship Login Fresh Login | Renewal Login 
Home Click here

यूपी छात्रवृति के लिए नवीनतम आवेदन 2025-26 कब शुरू होंगें?

Ans. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित यूपी छात्रवृति सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन 10th जुलाई 2025 को शुरू किए जाएंगे, वर्त्तमान मे कुछ छात्र स्कालरशिप का लाभ नहीं ले पाए उनके लिए अब योगी सरकार और समाज कल्याण मंत्री के द्वारा एलान किया गया कि इस वर्ष कभी भी आवेदन कर सकते है ।

 

सम्बंधित विवरण 

 
PFMS UP Scholarship Status कैसे चैक करे Click Here
UP Scholarship Login 2024-25: Fresh & Renewal Click Here
UP Scholarship Online Form 2024-25: Fresh & Renewal Click Here
Up Scholarship Application form Correction 2024-25 Click Here
UP Scholarship NPCI सत्यापन कैसे करे  👉 यहाँ देखें
UP Scholarship Digilocker सत्यापन कैसे करे  👉 यहाँ देखें
Home Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top