Uttar Pradesh Pre Matric Scholarship 2024-25: Apply Online, Renewal

Uttar Pradesh Pre Matric Scholarship 2024-25: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों के लिए शिक्षा प्रोत्साहन करने के के लिए कई प्रकार कि सरकारी योजना चलाती है, आज हम समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी यूपी प्री-मेट्रिक (Class 9th & 10th) छात्रवृति पंजीकरण, आवेदन प्रकिया, पात्रता मापदंड, दस्तावेज और लाभ आदि के बारे चर्चा करेंगे।

UP Pre Matric Scholarship
UP Pre Matric Scholarship

उदेश्य :- प्री मेट्रिक छात्रवृति कक्षा 9वी और 10वी के छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के है तथा अपनी शिक्षा प्राप्त करने मे आने वाली वित्तीय समस्या के चलते स्कूल फीस, किताबें तथा अन्य शिक्षनिक खर्चो के सहायता प्रदान करना है।

Pre Matric Scholarship

वे सभी छात्र जो कक्षा 8वी पास कर ली है व अपना नामांकन 9वी कक्षा मे करवाना चाहते है वे सभी छात्र उत्तर प्रदेश Pre Matric (9वी और 10वी) छात्रवृति के लिए Fresh आवेदन कर सकते है तथा जिन्होने पिछले साल आवेदन किया है वह 10वी कक्षा के लिए Renewal कर सकते है जिसके बारे निचे विस्तार से जानकारी पढ़ सकते है।

Important Date:

Event  Date
Scholarship Pre-Matric (Class 9th & 10th) Scholarship
 Academic Year 2024-25
Application Start Date 10/7/2024
Last Date Apply Online 31/10/1024
Hard Copy Submit last date 8/11/2024
Status Available as per Sedule
Scholarship released date 25/2/2025

Pre Matric Scholarship Eligibility Criteria

  • वे सभी छात्र जो कक्षा 9वी और 10वी मे नामांकन करना चाहते है।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सामान्य वर्ग के छात्र कि पारिवारिक वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग छात्र के पारिवारिक आय 1 लाख रूपये से कम हो।

Document required for pre Matric Scholarship

कक्षा 9th और 10th छात्र जो उत्तर प्रदेश छात्रवृति 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित है ।

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पिछली कक्षा की मार्कशीट
  • स्कूल प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • नवीनतम पासपोर्ट आकार कि फोटोग्राफ
  • जाति प्रमाण पत्र

UP Pre Matric Scholarship Application process

उत्तर प्रदेश प्री मेट्रिक छात्रवृति हेतु नया ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके छात्र अपनी कक्षा के लिए आवेदन फॉर्म को जमा कर सकते है।

Registration process:

  • पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश कि आधिकारित वेबसाइट – scholarship.up.gov.in पर जाए ।
  • Student विकल्प पर ” New Registration” विकल्प पर क्लिक करे
  • इसके बाद आपके सामने 3 box दिखाई देंगे जिसमे अपनी केटेगरी के अनुसार “Pre Matric” विकल्प पर क्लिक करे
  • अब अपना जिला, शिक्षण सस्थान, वर्ग, छात्र का नाम, मोबाइल नंबर आदि बेसिक जानकारी दर्ज करे
  • कैपचा कोड डालकर “generated otp” पर क्लिक करके अपना OTP को दर्ज करे
  • अब आपका अपना रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो गया है print विकल्प पर क्लिक करके प्रिंटआउट निकाल ले ।

How to Apply Online for Pre-Matric scholarship 2024-25?

अगर आप कक्षा 9 और 10वी के ऑनलाइन आवेदन करने के बारे सोच रहे है तो आपको यहाँ सम्पूर्ण जानकारी स्टेप्स वाइस निचे देख सकते है इसके आप निचे स्क्रॉल करने पर आपको इसका वीडियो के माध्यम से फॉर्म भरने कि जानकारी निचे उपलब्ध है।

  1. सबसे पहले उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका url – scholarship.up.gov.in है।
  2. होम पेज पर आने के बाद Students विकल्प मे Fresh Login विकल्प पर क्लिक करे
  3. इसके बाद prematric login विकल्प का चयन करे
  4. अब रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करे
  5. इसके बाद अपनी व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक के विवरण, बैंक विवरण आदि जानकारी दर्ज करे करे
  6. इसके बाद आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करे
  7. फिर अंतिम रूप से फॉर्म सबमिट करने से पूर्व एक अपनी जानकारी को चैक कर ले सबमिट करने के बाद अपने फॉर्म का प्रिंटआउट PDF को डाउनलोड कर ले।

Class 10 Scholarship Renewal process

10th Class Renewal process Video Solutions Click here

Important Links

Pre Matric scholarship fresh registration link Click here
Pre Matric scholarship login link Click here
Pre Matric scholarship Renewal link Click here

 

सम्बंधित विवरण 

 
PFMS UP Scholarship Status कैसे चैक करे Click Here
UP Scholarship Login 2024-25: Fresh & Renewal Click Here
UP Scholarship Online Form 2024-25: Fresh & Renewal Click Here
Up Scholarship Application form Correction 2024-25 Click Here
UP Scholarship NPCI सत्यापन कैसे करे  👉 यहाँ देखें
UP Scholarship Digilocker सत्यापन कैसे करे  👉 यहाँ देखें
Home Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
Scroll to Top
Telegram Icon